News Vox India
शहर

कृषि रक्षा इकाई  भवन के लिंटर से मलबा गिरने से मचा हड़कंप , बचा बड़ा हादसा 

बरेली | नवाबगंज ब्लॉक परिसर में बने कृषि रक्षा भवन के लिंटर का मलबा  अचानक भरभरा गिर गया | जिससे मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया | जब लिंटर का मलबा गिरा उस समय भाजपा के सुंदरी व कल्यानपुर मंडल अध्यक्ष व एक ग्राम प्रधान के एक साथ यहां फफूंदी नाशक दवाई लेने यहां आए हुए थे |

Advertisement

नवाबगंज ब्लॉक में बने राजकीय कृषि रक्षा इकाई का भवन जर्जर हाल हो गया है। कई जगह से इस भवन की छत सरिया छोड़ती हुई नजर आ रही है। गुरूवार को करीब 12 बजे भाजपा के कल्यानपुर मंडल अध्यक्ष एड. मनोज शर्मा, सुंदरी मंडल अध्यक्ष शशी कपूर ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार के साथ यहां फफूंदी नाशक दवाई ट्राइकोडर्मा लेने आए थे। एड. मनोज शर्मा इकाई प्रभारी भानु प्रताप से इसके बारे में बात कर ही रहे थे कि बरामदे के लिंटर से एकाएक मलवा भरभराकर गिर गया।

 

 

मलबा गिरने पर वहां भगदड मच गई। गनीमत यह रही कि तीनों लोग बाते करते हुए  बरामदे  से कमरे की ओर चले गए बरना बड़ा हादसा हो सकता था। मण्डल अध्यक्ष शशी कपूर ने जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह को घटना की जानकारी देने के साथ ही भवन की तत्काल मरम्मत करने को कहा जिससे यहां कोई अप्रिय घटना घटित न हो।

Related posts

इस तरह करें आज हनुमान जी की पूजा ग्रहों की प्रतिकूलता होगी समाप्त -आएगी खुशहाली ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

बारात में डीजे न बजाने पर बारातियों और डीजे वालों में जमकर हुई मारपीट

newsvoxindia

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाजसेवी का हुआ सम्मान 

newsvoxindia

Leave a Comment