News Vox India
कैरियरशहरशिक्षा

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए प्रवेश परीक्षा कालेज स्तर पर आयोजित की जाए : मंडलायुक्त

 

बरेली। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में आज ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना‘ के अन्तर्गत कमिश्नरी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कोचिंग के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोर्स कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति हेतु किसी ऐसे व्यक्ति का चयन किया जाये जो यूपीएससी अथवा स्टेट लेवल सिविल सर्विसेज का साक्षात्कार दे चुका हो। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया जाए तथा ऐसे प्रशिक्षकों को सूचीबद्ध करने को कहा जो एक से अधिक विषयों का विशेष ज्ञान रखते हो साथ ही NDA/ CDS  कोचिंग हेतु सेना के अधिकारियों से सम्पर्क कर शिक्षण कार्य में सहयोग प्राप्त किया जायें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि NEET/JEE  कक्षाओं हेतु जनपद में स्थापित प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्र (जो IIT@NIIT एवं NEET परीक्षा पास कर चुके हो) तथा संस्थानों के शिक्षक जो इस क्षेत्र में विशेष योग्यता रखते हो, का विशेष सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि छात्रों के चयन कालेज स्तर से ही करके उनको परीक्षा हेतु आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने कहा कि कालेज स्तर पर प्रथम अथवा द्वितीय वर्ष से प्रदान किये जाना चाहिए। इसके लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को रूपरेखा तैयार करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा कालेज स्तर पर आयोजित किया जाए, जिससे पात्र छात्रों को योजना का लाभ उचित ढ़ग से मिल सके और कालेज स्तर पर पढ़ाने के लिए शिक्षकों का सहयोग लिया जाए जो एकडमी के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी रखते हैं इसके साथ छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं हेतु जागरूक किया जाए तथा उनको मोटिवेट किया जाए।

मंडलायुक्त  सेल्वा कुमारी जे ने अध्ययनरत अभ्यर्थियों की ट्रेकिंग किये जाने हेतु वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप विकसित किये जाने के निर्देश दिए, ऐसे छात्र अम्युदय कोचिंग करके जा चुके हैं उनके ट्रेकिंग करने की सुविधा की जाए। इसके लिए प्रत्येक छात्र का डाटा बेस तैयार किया जाए। उन्होंने कोचिंग में अध्ययनरत छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर जोर देते हुए कहा कि किसी संस्था द्वारा सभी छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु कोर्स संचालित किया जाये तथा स्मार्ट क्लास की सहायता से अभ्यर्थियों को स्टडी मैटेरियल एवं विशेष विषयों पर वीडियो के माध्यम से किसी विशेषज्ञ द्वारा रुचिकर वीडियो बनवाकर वेबसाइट पर छात्रों हेतु रक्षित की जाए, जिससे छात्रों को किसी विशेष विषय में असुविधा न हो सके।

 

 

उन्होंने कोचिंग में प्रशिक्षकों की नवीन सूची आगामी 15 दिवस में तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों हेतु कैरियर चार्ट बनाते हुये कोचिंग में अध्ययनरत् छात्रों एवं किसी संस्था अथवा विभाग में चयनित छात्रों का डाटाबेस ट्रेकिंग सिस्टम विकसित किया जाये, जिससे कोचिंग की प्रगति की समीक्षा समय-समय पर हो सके एवं कोचिंग की प्रगति की समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि असफल अभ्यर्थी जो स्टार्टअप के इच्छुक हैं, को बैंक द्वारा लोन प्रदान कर उद्यमशील बनाने हेतु सतत प्रयास किये जायें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  जग प्रवेश, उप निदेशक समाज कल्याण  अजय वीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी बरेली  मीनाक्षी वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी बदायूं , रामजनम, जिला सूचना अधिकारी , योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य बरेली कालेज, डॉ0 ओ0पी0 राय, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बदायूं ,मो0 रूहेल आजम, केंद्र प्रभारी राजकीय इण्टर कालेज डॉ0 हरमिन्दर सिंह, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

मो0 रेहान बनाए गए आल इंडिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी कमेटी के नगर अध्यक्ष

newsvoxindia

महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या ,पुलिस मामले की जांच में जुटी ,

newsvoxindia

स्मार्ट सिटी के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए : मंडलायुक्त

newsvoxindia

Leave a Comment