बरेली : किला थाना क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद को किसी खुराफाती ने बम से उड़ा देने के धमकी दी है। खुराफाती ने मस्जिद के एक दीवार पर हस्तलिखित पत्र चस्पा कर माहौल को ख़राब करने की कोशिश की है। पत्र खुराफाती ने लिखा है कि मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम को न हटाने पर किसी भी जुमे पर मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इतना ही नहीं खुराफातियों ने गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई उसके बाद पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई। पुलिस ने पत्र को अपने कब्जे में लेने के साथ डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की।
जामा मस्जिद में धमकी भरा पत्र चिपकाने के बाद विशेष समुदाय में तनाव व्याप्त है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जामा मस्जिद के इमाम से बातचीत कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर नमाज के बाद लोगों की नजर पत्र पर गई थी । पत्र किसी ने हाथ से लिखा था। पत्र में मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम को मस्जिद से निकालने और नहीं निकालने पर मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी है । इतना ही नहीं पत्र में गोली मारने की धमकी भी दी गई थी।
मुतवल्ली शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ0 अब्दुल नफीस खां प्रबंधक मुतवल्ली इंतजामिया कमेटी जामा मस्जिद द्वारा थाना किला पर तहरीरी सूचना दी गई कि आज प्रातः फजर की नमाज में मोहल्ले के लोग नमाज पढ़ने के लिए आए तो जामा मस्जिद की दीवार पर एक इश्तेहार चस्पा देखा गया जिसमें लिखा था कि किसी भी जुमे को जामा मस्जिद को बम से उड़ा देंगे इस संबंध में थाना किला पर मुकदमा अपराध संख्या 279/22 धारा 295/ 153ए भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचनाधीन है। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जामा मस्जिद के मुख्य द्वार पर एक स्थाई पुलिस पिकेट स्थापित की गई है तथा जामा मस्जिद एवं उसके आसपास के स्थानों की विस्तृत रूप से एंटी सबोटाज चेकिंग कराई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक किला को इस ओर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं। घटना के खुलासे एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं। प्रकरण में कार्यवाही प्रचलित है।
देखिये यह वीडियो
मस्जिद की बड़ाई गई सुरक्षा
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह 10 बजे पुलिस को किसी अराजक तत्व द्वारा मस्जिद की दीवार पर पोस्टर चस्पा करने की जानकारी मिली। इसमें अराजक तत्व द्वारा जामा मस्जिद को उड़ाने की धमकी दी गई थी। तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए मस्जिद की सुरक्षा बड़ा दी गई है। वहाँ स्थाई रूप से पुलिस पिकेट की व्यवस्था की गई है। जामा मस्जिद एवं उसके आसपास के स्थानों की विस्तृत रूप से एंटी सबोटाज चेकिंग कराई जा रही है।
विशेष समुदाय का ही खुराफाती होने की आशंका
जिस तरह से धमकी भरा पत्र चिपकाया गया है और जिस लहजे में सिर्फ इमाम को ही टार्गेट किया गया है। उससे पुलिस को लगता है कि धमकी भरा पत्र चिपकाने वाला खुराफाती विशेष समुदाय का है। वह इमाम से ही खुन्नस रखता है। जिसके चलते उसने इमाम को ही टार्गेट करते हुए इमाम नहीं हटाने पर मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वहीं धमकी भरा पत्र लिखने वाला युवक कम पढ़ा लिखा बताया जा रहा है।