News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

रामपुर पुलिस ने हवाला का 2 करोड़ रुपये पकड़ा, पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंपा,

मुजस्सिम खान ,
यूपी के रामपुर में पुलिस ने दो संदिग्धों से 2 करोड़ रूपए का कैश बरामद किया है | संदिग्ध लोग दो करोड़ रुपए नकद लेकर उत्तराखंड से दिल्ली लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें पकडा तो पता चला की यह तो मात्र केरियर है इनके मालिक दिल्ली और उत्तराखंड में बैठे हैं। पुलिस ने यह माना कि यह हवाला का रुपया है लेकिन पुलिस अब इस मामले में सीधी कारवाई करने की जगह मामले को  इनकम टैक्स विभाग को सौंपा  है। हालांकि  सरकार ने बीस हजार से अधिक नकदी में लेन देन पर पाबंदी लगा रखी है |
 पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक यह कोई हवाला के पैसे यह उत्तराखंड से दिल्ली जाते हैं यह सूचना थी हमारे इंस्पेक्टर को, यह जानकारी  उसके मुखबिर ने बताई थी , कि एक महेंद्रा गाड़ी में कैश जाता है। पकड़े गए लोगों का   कहना है कि कोई पब्लिकेशन है दिल्ली का इधर कोई स्कूल है उसका पैसा वहां जा रहा था उन्होंने यह भी बताया पिछले 2 माह के अंदर यह एक बार दो करोड़ एक बार दो करोड़ एक बार एक करोड़ और इस बार फिर दो करोड़ यह करीब 7 करोड रुपए लेकर जा चुके हैं मेरा मानना है कि इसकी जांच होनी चाहिए इनकम टैक्स अधिकारियों को बुलाया है मुरादाबाद से विभिन्न इंक्वायरी टू द मैटर अभी मैं इसको गलत नहीं मानता अगर वह हिसाब दे देते हैं तो शौक से ले जाएं अगर नहीं देते हैं तो तब तक हम इनको डिटेन किए हैं इसको वेरीफाई कर लिया जाए तब इस पर कार्यवाही की जाए आखिर इतना हैवी अमाउंट का ट्रांजैक्शन क्यों हो रहा है जब हर आदमी अवॉइड कर रहा है कैश ट्रांजैक्शन लाख दो लाख को लेकर चलने में दिक्कत होती है अगर इन्हें कोई मार कर छीन लेता यह दो आदमी लेकर जा रहे हैं तो हम लोग कहां से इनको रिकवर करते ।यह रिस्क ले रहे हैं यह गलत कर रहे हैं और अगर पैसा सही है तो पैसा तो इन को दे दिया ही जाएगा लेकिन अगर कोई अनहोनी हो जाएगी तो कितनी बड़ी बदनामी होगी कितना बड़ा लॉस होगा इसलिए मैंने डिटेन किया है इनको और इनकम टैक्स ऑफिसर आ रहे हैं इनके मालिक को इनफॉर्म किया है वह आएंगे अपनी बात बताएंगे अगर लेजिसलेट होगा तो अपना ले जाएंगे नहीं तो फिर कार्यवाही की जाएगी।
यह एक व्यक्ति कोई दरबंगा बिहार का है एक कोई उड़ीसा का है उनके यहां काम करता है पब्लिकेशन में काम करता है उन्होंने बोला जा कर ले आओ तो ले जा रहे हैं यह तो एक सिंपल कैरियर हैं एंप्लॉय हैं इसका जवाब तो वह देंगे यह तो नौकरी की है मालिक कहेगा तो टिफिन ले आएंगे मालिक कहेगा तो पैसा ले आएंगे जो मालिक कहेगा वह करेंगे। यह कोई चांद एंड पब्लिकेशन करके है अब डिटेल इन को बता दिया गया है वह आ रहे हैं यह उत्तराखंड से कोई एमिटी कॉलेज होगा एमटी स्कूल होगा उसके मालिक हैं हिमांशु गुप्ता एमटी वाले सुभाष अरोड़ा है वह भेज रहे थे हिमांशु गुप्ता लेने वाले हैं यह दोनों लोग अपना बताएंगे इनकम टैक्स को समझाएंगे क्योंकि इसकी डिटेल उन्ही को मालूम होगी ज्यादा मुझे तो हैवी लगा और सही नहीं लगा तो मैंने इंट्रॉप किया बीच में। प्रथम दृष्टया संदिग्ध है जवाब नहीं दे पा रहे हैं पेपर नहीं है कोई रेमिटेंस का पेपर नहीं है कहीं से लेने कहीं से देने का कोई रिकॉर्ड नहीं है क्योंकि यह तो कैरियर हैं सिंपली इनका तो पैसा ही नहीं है पैसा तो उनका है जिसका है वह बताएगा,  पुलिस के हिरासत में लिए लोगों का नाम संजय कुमार पिता बैजनाथ मिश्रा गंगा विहार दूसरे हैं दीपक कुमार पिता रमेश चंद्र कर्नाटक उड़ीसा हैं।

Related posts

प्रियंका गांधी का शोक संवेदना पत्र लेकर अजय राय बरेली पहुंचे,

newsvoxindia

भोजीपुरा में बोरी से सड़ी गली हालत में मिला शव , पुलिस जांच में जुटी,

newsvoxindia

करंट से झुलसे युवक ने जबरन काम पर ले जाने का लगाया आरोप

newsvoxindia

Leave a Comment