News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

रोजगार मेले में नौकरी मिली, अब कम्पनी मांग रही रुपये, विधायक ने काली सूची में डालने को लिखा पत्र,

 

Bareilly :फरीदपुर में रोजगार मेले में चयनित किए गए युवक से 5000 की रिश्वत मांगने के आरोप में विधायक ने क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी को पत्र लिखकर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कहा है। विधायक की कार्रवाई के बाद कंपनी के लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है।फतेहगंज पूर्वी के विद्या आईटीआई कॉलेज में सेवायोजन कार्यालय की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। रोजगार मेले में 17 कंपनियों ने 200 युवाओं को रोजगार के लिए चयनित किया जिसमें फतेहगंज पूर्वी गांव के नखी सिधवा गंज के मिथिलेश को सुपरवाइजर के पद पर चयनित किया गया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल ने मिथिलेश राठौर को नियुक्ति पत्र सौंपा। आरोप है कि इसके बाद कंपनी के लोगों ने मिथिलेश को सुपरवाइजर के पद पर ज्वाइन कराने के लिए 5000 की रिश्वत मांगनी शुरू कर दी। मिथलेश राठौर ने विधायक से शिकायत की। जिसके बाद विधायक ने क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी को पत्र लिखकर रिश्वतखोरी के आरोप में कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कहा। विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल ने बताया कि रिश्वत खोरों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कराएंगे। कंपनी को ब्लैक लिस्ट कराया जाएगा।

Related posts

सोशल मीडिया से चुनावी मझधार पार करने का दम भर रहे नेता जी

newsvoxindia

 सड़क हादसे में उत्तराखंड के व्यक्ति की बहेड़ी में मौत ,

newsvoxindia

बरेली : तस्कर सोनू कालिया के घर पर बीडीए ने शुरू की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,

newsvoxindia

Leave a Comment