News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बरेली को हरा भरा रखने की तैयारी , जिले में 42 लाख से अधिक लगाए जायेंगे फलदार एवं छायादार पौधे ,

बरेली |  यूपी में वृक्षारोपण अभियान के तहत 35 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाने की सरकार की योजना है | इसी क्रम में बरेली में 26 विभागों की मदद से जिले में 42,71778 पौधे लगाए जायेंगे | प्रशासन लगातार सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं को तैयार कर रहा है |  वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में पर्यावरण विभाग , बेसिक शिक्षा विभाग , श्रम विभाग , लोक निर्माण , पुलिस विभाग , कृषि विभाग , रेलवे विभाग , सेना सहित करीब 26 विभाग वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी करेंगे | जिले में सभी विभागों से अधिक वृक्षारोपण वन विभाग करेगा | वन विभाग जिले में 6 लाख से अधिक वृक्ष लगाएगा , इन वृक्षों में  फलदार एवं छायादार पेड़ों की पौध शामिल हैं | जिले में सबसे कम पौधे श्रमविभाग लगाएगा ,  श्रमविभाग द्वारा करीब 3780 पौधे लगाए जाने की योजना है |
जिले में कई जगह होगा वृक्षारोपण 
बरेली में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के खुद प्रमुख सचिव के साथ प्रभारी मंत्री बरेली पहुंच रहे है | कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीडीओ के साथ डीएफओ रात दिन एक हुए है ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में वृक्षारोपण हो सके | हालांकि जिले में पिछले वर्ष भी बरेली को ग्रीन रखने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए थे लेकिन अधिकारियों  के पास इस बात का जवाब नहीं है लगाए गए पौधों में कितने पौधे जिंदा है |
बरेली में धीरे धीरे हरियाली होती जा रही है कम 
बरेली शहर जैसे जैसे विकास के पायदान पर आगे बढ़ रहा है बैसे बैसे शहर में वृक्षों की संख्या में कमी है | जानकार बताते है कि स्मार्ट सिटी के अभियान में बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए है , जिसका असर  टेम्प्रेचर पर पड़ा है | हाल आगे भी रहा है तो बरेली शहर जल्द कंक्रीट के शहर  में तब्दील हो जायेगा और यहां के लोगों को अत्यधिक गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है |
 कैंट और कर्मचारी नगर का अन्य जगहों से है ठंडा 
शहर में हरियाली काफी कम हुई है इसके वाबजूद शहर का कैंट और कर्मचारी नगर आज भी अन्य जगहों से ठंडा है इसकी वजह यह भी है यहां आज भी पेड़ अधिक संख्या में यहां मौजूद है |

Related posts

पड़ोसियों ने रंजिशन महिला के घर में घुसकर की मारपीट 

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट: दुष्कर्म पीड़िता के बच्चे की बीमारी के चलते मौत,

newsvoxindia

वाराणसी में योगी बोले : नए यूपी के लिए डबल नहीं ट्रिपल इंजन सरकार की जरुरत

newsvoxindia

Leave a Comment