News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

सिपाही – तस्कर की ऑडियो वायरल ने मचाई सनसनी , एसएसपी ने आरोपी सिपाही को किया सस्पेंड ,

सिपाही ने  तस्कर से नाम हटवाने के मांगे 10 लाख रुपए , पुलिस ने तस्कर सहित सिपाही पर लिखा भ्रष्टाचार निवारण में मुकदमा ,

Advertisement

 

 

बरेली : सोशल मीडिया पर फतेहगंज पश्चिमी के एक सिपाही और तस्कर की बातचीत का ऑडियो  वायरल होने के बाद एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है |  ऑडियो वायरल होने के कुछ ही देर बाद सिपाही को गिरफ्तार भी कर लिया गया | एसएसपी ने सिपाही के विरुद्ध विभागीय जाँच भी बैठा दी  है | वायरल ऑडियो में सिपाही तस्कर को बचाने के एवज में बचाने के लिए 10 लाख रूपए की मांग कर रहा है वही तस्कर अपने खराब हालत को बताकर एक से दो लाख रुपए देने की तक बात कह रहा है | सिपाही वायरल ऑडियो में यह भी कहते हुए नजर आ रहा है कि एक दाम 10 लाख रूपए होंगे वही ऑडियो में एक बार फिर तस्कर चार लाख रुपए तक  देने की बात कहता है | सिपाही बोलता है इससे कम नहीं हो पायेगा तो तस्कर कहता है कर दो  वांछित |


एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑडियो सामने आया है जिसमें कि दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे हैं. ऑडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से पैसों की मांग कर रहा है. बदले में उसको मुकदमें में बचाने की बात कर रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह ऑडियो एक सिपाही अमरदीप व अभियुक्त सोनू कालिया के बीच में हुई बताचीत का है।  अभियुक्त सोनू कालिया थाना मीरगंज से पूर्व से वांछित चल रहा है|

 

 

 

अभियुक्त के ऊपर थाना मीरगंज से NBW वारंट जारी है | 8 अप्रैल  को थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली में कल्लू और सोनू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था, इसमें सोनू कालिया थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली से भी वांछित चल रहा है | मामले की जांच से ज्ञात हुआ है कि सिपाही अमरदीप के द्वारा सोनू कालिया जो कि पूर्व से ही मादक पदार्थों के अभियोगों में वांछित चल रहा है, सोनू को बचाने के लिए धन की मांग की गई है| फिलहाल मामला चर्चा में आने के बाद से पुलिस विभाग की साख में बट्टा लगा है | इस घटना से फिर इस बात की आशंका है यहां के स्टाफ को जिले में इधर उधर भेजा जायेगा |

Related posts

नकली जेवर बेचकर ठगी करने वाले भेजे जेल

newsvoxindia

Big News:रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे कर्नाटक के 7 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत , 

newsvoxindia

गणेश चतुर्थी स्पेशल :त्रियोग की त्रिवेणी में बिराजेगे गजानन,

newsvoxindia

Leave a Comment