News Vox India
शहर

नकली जेवर बेचकर ठगी करने वाले भेजे जेल

बहेड़ी। डाकखाना रोड स्थित एक सर्राफ  की दुकान पर नकली जेवर बेचकर ठगी करने वाले पिता व दो पुत्रियों सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके पास से 90 हजार रुपए, चार पीली धातु की चूडियां तथा एक कार भी बरामद की है।

Advertisement

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, डाकखाना रोड स्थित सिद्धि विनायक ज्वैलर्स के यहाँ दो महिलाएं आईं और अपनी कुछ मजबूरी बताते हुए पीली धातु की दो चूडियां बेचने की बात कही। चूड़ियों की प्रारंभिक जांच कर सर्राफा कारोबारी ने महिलाओं को 90 हजार रूपये दे दिए। कुछ समय बाद चूडियों की जांच में नकली पाए जाने पर ठगी का अहसास हुआ तो सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश पिपलानी ने पुलिस को तहरीर दी।

 

 

 

 

इस बीच ठगी करने वाले शीशगढ़ रोड पर किसी अन्य सर्राफ के यहाँ वारदात करने की फिराक में थे कि जानकारी पाकर पुलिस ने नरायन नगला से शीशगढ़ रोड पर ठगों को धर दबोचा। पुलिस गिरफ्त में आए शातिरों में कार ड्राइवर गौरव निवासी छतरपुर दिल्ली तथा गाजियाबाद के निवासी उग्रसेन व उसकी दो बेटियां बंदिता व प्रिया शामिल हैं।

 

 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी उग्रसेन ने बताया कि वह तथा ड्राइवर कार में दूर बैठे रहते थे और दोनों महिलाएं नकली जेवर लेकर चिन्हित सर्राफा कारोबारी के यहाँ जाकर अपनी मजबूरी बताते हुए जेवर बेचकर ठगी करती थीं। अब तक वे बरेली, रामपुर व मुरादाबाद में क ई जगहों पर नकली जेवर बेचकर कमाई कर चुके थे। ओला कार को किराए के रूप में 13 रूपये प्रति किमी की दर से किराया दिया करते थे। नकदी व पीली धातु की चार चूड़ियों के साथ ही हरियाणा नंबर की कार को पुलिस ने सीज कर सभी को जेल भेज दिया।

Related posts

लेखपाल पर जानलेवा हमले की आरोपी महिला प्रधान पुत्र सहित गिरफ्तार

newsvoxindia

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार , सिद्धरमैया ने सीएम के रूप में ली शपथ,

newsvoxindia

 सपा नेता पर भाई ने कोल्ड स्टोर कब्जा के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया 

newsvoxindia

Leave a Comment