बरेली। आंवला सीट से वर्तमान विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि वह भाजपा को छोड़कर कही नहीं जा रहे है। भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। वह आरएसएस में छोटे से बड़े पदों पर रहे है साथ मे यूपी सरकार में भी मंत्री पद पर रह चुके है।उन पर भी सुबह से तमाम फोन आ रहे है कि वह भाजपा छोड़कर कहीं और जा रहे है। धर्मपाल ने कहा कि किसी समाचार में उनका एक फोटो लगाकर खबर चलाई जा रही है कि वह भाजपा छोड़ रहे है। यह खबर सरासर गलत है। वही कही नहीं जा रहे है। वह ऐसे चैनल के खिलाफ जानकारी जुटाकर कार्रवाही करेंगे।
बता दे कि बीते दिन यूपी सरकार में राजस्व मंत्री और वर्तमान में बहेड़ी सीट से विधायक के बारे में एक चैनल ने खबर चलाई थी जिसमें कहा गया था कि वह भाजपा छोड़कर किसी अन्य दल में जा रहे है। बाद में मंत्री छत्रपाल गंगवार ने चैनल की की खबर का खंडन करते हुए भाजपा में रहने के साथ चैनल पर कार्यवाही करने की बात कही थी।
Share this story