News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

पीएम आवास का पैसा हड़पने को कोठी बंगले बाले भी बने गरीब

भगवान स्वरूप राठौर

Advertisement

शीशगढ़। कस्बे में आज पी एम आवासो के लाभार्थियों की जाँच को तहसील से नायव तहसीलदार कानूनगो के साथ जाँच करने पहुँचे।दोनों अधिकारियो ने 10 लाभार्थियों के आवासो की जाँच की।जाँच में सभी कोठी बंगले के मालिक निकले।जिन्हें अपात्र घोषित कर जाँच उच्चअधिकारियो को भेजी गईं है।

 

 

 

ज्ञात हो कि आज मंगलवार को शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला अगवाडा में नायव तहसीलदार शिवा वर्मा कानूनगो मुकेश कुमार के साथ पी एम आवास पाने वाले लाभार्थियों की जाँच को पहुंची।नायव तहसीलदार ने 10 लाभार्थियों की जाँच की।जाँच में नायव तहसीलदार को पी एम आवास का लाभ पाने वाले लोगों की कोठी बनी मिली।इस पर नायव तहसीलदार भी अचंभित हो गईं।जाँच में सभी 10 लोग अपात्र पाए गए।

 

 

 

शीशगढ़ में 1142 लाभार्थी हैं पी एम आवास वाले

नायव तहसीलदार शिवा वर्मा ने वताया कि शीशगढ़ में पी एम आवास पाने वाले 1142 लाभार्थी हैं।आज 10 लोगों के मकानों की जाँच गईं।जाँच में लोगों ने पुराने खंडहर मकानों के फोटो लगाकर योजना का लाभ लें लिया है।जबकि लाभार्थी पहले से ही कोठी और बंगलो के मालिक हैं।अब जाँच रिपोर्टउच्च अधिकारियो को भेजकर आगे भी जाँच जारी रहेगी। जाँच सभी लाभार्थियों की होगी।

Related posts

रामभक्तों ने एसडीएम को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अक्षत और निमंत्रण किये भेंट

newsvoxindia

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में एसपी ट्रेफिक ने लोगों को किया जागरूक ,

newsvoxindia

आशाओं ने अपनी मांगो के समर्थन में सीएमओ को ज्ञापन सौंपा ,

newsvoxindia

Leave a Comment