शीशगढ़। शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला कुरैशीनगर निवासी जुनैद पुत्र रियासत 20 वर्ष कल सोमवार को दावत में जाने की बात कहकर घर से गया था।युवक अचानक लापता हो गया दूसरे दिन तक घर वापस न लौटने पर परिवार बालों को चिंता हुई तो परिवार के लोगों ने अपने रिश्तेदारों ,परिचितों के यहां तलाश किया।लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
Advertisement
गुमशुदा युवक जुनैद के बड़े भाई मुजाहिद ने बताया कि उसका छोटा भाई जुनैद दावत खाने की बात कहकर घर से गया था। साथ में उसका मोबाइल भी था जिस स्थान पर दावत में जाने की बात कहकर गया था वहां पर पहुंचा ही नहीं। और दो दिन बाद भी उसका भाई वापस घर नही लौटा मोबाइल,व्हाट्स ऐप भी बन्द है। थाना शीशगढ़ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।