News Vox India
धर्म

शनिवार में आई हनुमान जन्मोत्सव आपके लिए कुछ है खास , करना होगा यह ,

 

 

बरेली।चैत्र मास की पूर्णिमा में मनाई जाने वाली हनुमान जयंती इस बार 16 अप्रैल शनिवार को पड़ रही है। इस बार की हनुमान जयंती बेहद ही खास है। यदि आपकी कुंडली में शनि- मंगल दोष है तो घबराने की जरूरत नहीं है। शनिवार में पड़ने वाली इस बार की हनुमान जयंती आपके सभी कष्टों और दोषो से छुटकारा दिलाएगी। संकट मोचन हनुमान जी की पूजा इस दिन वरदान साबित होगी। इस दिन गोधूल बेला में हनुमान जी की पूजा अर्चना करना सर्वोत्तम फलदायक रहेगा। किसी भी दुख -दोष को दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसे में शनिवार के दिन हनुमान जयंती पड़ना विशेष संयोग है। मंगल, शनि, राहु से पीड़ित जातक इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना अवश्य करें।

Advertisement

इस दिन रवि योग और हर्षण योग का सुखद संयोग

हनुमान जयंती के दिन रवि और हर्षण योग बन रहे हैं। इसके अलावा इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा। 16 अप्रैल, हनुमान जयंती को सुबह 05:55 बजे से रवि योग शुरू होगा जो कि रात 08:40 बजे तक चलेगा। वहीं तड़के 02:45 बजे से शुरू हुआ हर्षण योग अगले दिन 17 अप्रैल तक रहेगा|

 

इसलिए होती है वर्ष में दो बार हनुमान जयंती

विश्राम सागर ग्रंथ के अनुसार हनुमान जी का जन्म कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली को हुआ था। मगर क्षेपक रामायण सहित कई ग्रंथों में हनुमान जी का जन्म चैत्र की पूर्णिमा को हुआ। इसलिए वर्ष में दोनों हनुमान जयंती महत्वपूर्ण है।

ऐसे करें हनुमान जी की पूजा

हनुमान जी की पूजा में उन्हें सिंदूरी चोला चढ़ाएं। तुलसी पत्र पर श्री राम लिखकर उनके हृदय में चिपकाए। पीपल के पत्तों पर राम राम लिखकर माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान अष्टक, हनुमान बाहुक, सुंदरकांड इत्यादि का पाठ करें। ओम हं हनुमते नमः का जाप करें। चमेली के तेल का पंचमुखी दीपक बनाकर आरती करें। मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं।

 

Related posts

चेतना मंच के परिचय सम्मेलन में कई रिश्ते हुए तय , 

newsvoxindia

तीसरे सोमवार को नाथ मंदिरों में उमड़ी भीड़, एसपी सिटी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था,

newsvoxindia

फतेहगंज में 45 फिट के रावण का हुआ दहन ,

newsvoxindia

Leave a Comment