News Vox India
धर्म

करवा चौथ: रोहिणी नक्षत्र घोलेगा दांपत्य जीवन में मिठास

karva

ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा 

बरेली। कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी को रखा जाने वाला करवा चौथ का पावन व्रत इस बार 24 अक्टूबर रविवार के दिन पड़ रहा है। यह व्रत महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्य कारक माना जाता है। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन सुखमय होने की कामना पूर्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस बार करवा चौथ का व्रत बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि इस बार की पूजा और व्रत रोहिणी नक्षत्र में होगा, साथ ही रविवार का दिन होने से इस पर्व की महत्वा और अधिक बढ़ गई है क्योंकि रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा है, और रविवार भगवान सूर्य देव का दिन है। इसलिए इस बार सूर्य, चंद्रमा दोनों की कृपा सुहागिन महिलाओं पर बरसेगी। ज्योतिष के अनुसार इस दिन वृष राशि का चंद्रमा होगा जिसे उच्च का माना जाता है। और वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं, जो दांपत्य जीवन के कारक माने जाते हैं चंद्रमा सौंदर्यता मैं निखार लाता है। और वही सूर्य यश ,वैभव और दीर्घायु की वृद्धि कराता है ।शुक्र ग्रह दांपत्य जीवन को सुखमय बनाता है और मिठास घोलने का काम करता है। इन मंगल दायक योगों के कारण सुहागिन महिलाओं को दीर्घायु ,यश, वैभव, संपन्नता, सौन्दर्यता और दांपत्य जीवन में मिठास आदि की कृपा सहजता से प्राप्त होगी।

 -करवा चौथ पर चंद्रोदय और तिथि मुहूर्त

 चतुर्थी तिथि इस दिन प्रात 3:01 से ही लग जाएगी जो कि संपूर्ण दिन और रात्रि व्याप्त रहेगी बरेली में चंद्रमा उदय रात्रि 7:58 पर होगा।

Share this story

Related posts

नगर में आज : श्री पंच अग्नि अखाड़ा की प्रेस वार्ता आज 

newsvoxindia

आज शुक्ल योग में भगवान सूर्य देंगे जीवन में सकारात्मक प्रकाश, ऐसे करें पूजा- आराधना, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

शिव तेरस पर आज भोलेनाथ का गंगाजल से करे अभिषेक -वर्ष भर रहेगी संपन्नता ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment