News Vox India
धर्मशहर

अपनी राशि के अनुसार होली में आहुति देकर करें परिक्रमा तो होगी धनवर्षा,

 

-ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा

Advertisement

मेष -वृश्चिक: लाल फूल, लाल गुलाल और गुड की आहुति देकर परिक्रमा करें।

वृषभ -तुला: सफेद फूल, कपूर और चीनी की आहुति देकर परिक्रमा करें।

मिथुन- कन्या: पीले फूल, कपूर, सफेद चंदन, जौं की आहुति देकरऔर गुलाल अर्पित कर परिक्रमा करें।

कर्क: सफेद फूल, चंदन, चावल ,चीनी ,कपूर की आहुति देकर परिक्रमा करें।

सिंह: लाल फूल, लाल चंदन, गुड की आहुति देकर लाल गुलाल अर्पित कर परिक्रमा करें।

धनु -मीन: पीले फूल, पीला गुलाल अर्पित करें चना की आहुति दें, और परिक्रमा करें।

मकर -कुंभ: नीले और बैगनी फूल, बैगनी गुलाल, तिल, लौंग और काली सरसों की आहुति दें, और परिक्रमा करें।

नोट: सामान्य तौर पर सभी लोग गेहूं, जौ अगोला लेकर आखत डालें। इस दौरान परिक्रमा लगाते वक्त श्री नारायण भगवान का स्मरण करते रहे। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी।

 

Related posts

उन्नति सेठ ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की 

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में यह है  सब्जियों के यह है  भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

न्यायालय परिसर की हवालात की खिड़की काटकर दो कैदी भागे 

newsvoxindia

Leave a Comment