शाहजहांपुर। एस० एस० कॉलेज की एम० कॉम० की छात्रा उन्नति सेठ ने वाणिज्य विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)उत्तीर्ण की । इस परीक्षा को पास करने के बाद उन्होंने डिग्री कॉलेज तथा विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्यता प्राप्त कर ली है । उन्नति सेठ को उनकी इस उपलब्धि के लिए मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो० अनुराग अग्रवाल ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । घूरन तलैया निवासी उन्नति सेठ के पिता अजय कुमार सेठ दवा व्यवसायी हैं तथा माता किरण सेठ घरेलू दायित्वों को संभालती है ।उन्नति सेठ ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है ।