News Vox India
धर्मशहर

 श्री शिरडी साई सर्व मंदिर में भंडारे का हुआ आयोजन , मेयर उमेश सहित विधायक संजीव अग्रवाल ने की शिरकत ,

 

बरेली : विजयादशमी  के दिन श्री साईं नाथ के महानिर्वाण दिवस (समाधि दिवस) के उपलक्ष्य में  शिरडी साईं सर्व देव मंदिर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।  इस मौके पर पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया 15 अक्टूबर 1918 विजय दशमी को अपराह्न 02:30 बजे साई नाथ ने महासमाधि ले ली थी इसलिए विजय दशमी के दिन हर वर्ष साई मंदिरों मे बाबा साई का परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते है. श्री शिरडी साईं सर्व देव मंदिर श्यामगंज बरेली में सुबह 7 बजे कांकड आरती, 07-30 गणेश गायत्री कलश साईं नाथ पूजन व हवन और 08 : 30 साईं नाथ का महाभिषेक, 12 बजे मध्यान्ह आरती तदुपरांत 01 बजे से 04 बजे तक भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया।
 महापौर डा उमेश गौतम कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष डाक्टर के एम अरोडा ,अनिल कुमार सक्सेना अधीर सक्सेना देवेन्द्र जोशी डाक्टर अबधेश चन्द त्रिपाठी बिबेक श्रीवास्तव अशोक कुमार सक्सेना अशोक ठाकुर इन्द्र देव  त्रिवेदी , प्रवीण  भारद्वाज सुरेन्द्र मिश्रा ,गौरव  अरोरा पबन अरोरा ,ज्ञानी काले सिहं बिक्की अरोरा सारिका साहू  आदि ने  प्रसाद ग्रहण किया।

Related posts

शेरगढ़ नगर पंचायत का अनोखा मामला: अध्यक्ष बनने के लिए पिछड़ी जाति की महिला से की थी शादी, अब हुआ मुकदमा दर्ज,

newsvoxindia

सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से कोतवाली पुलिस ने मोबाइल बरामद किया 

newsvoxindia

सोना चांदी के लगातार आ रही है गिरावट ,यह है आज के भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment