बरेली। निकाय चुनाव में कई प्रत्याशी चुनाव हारे तो कई जीते तो कई चुनाव के बीच में बैठ गये। इस बीच चुनाव खत्म होते ही बरेली के शेरगढ़ में एक ऐसा मामला चर्चा में आया जब एक बहू को चुनाव में हार मिलने के चलते घर की चौखट से सुसरालजनों ने मारपीट करके उसे निकाल दिया । वही परेशान बहू की शिकायत पर पुलिस ने 7 सुसरालजनों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज करते ही मामले की जांच भी शुरू कर दी ।
महिला के मुताबिक शेरगढ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का आरक्षित हुआ तो इस पद पर चुनाव लड़वाने के लिए उse सामान्य जाति का परिवार पिछड़ी जाति की महिला को अपने घर की बहू बनाकर ले आया। जब उसे (बहू) को चुनाव में जीत नसीब नहीं हुई तो सुसराल पक्ष के लोगों ने महिला को मारपीट करके घर से निकाल दिया ।
हालांकि महिला ने मीडिया को यह भी बताया कि दो साल पहले भी उसके सुसरालजन उसे घर से निकाल दिया था। इस बार जैसे ही शीशगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर आरक्षण बदला और सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हुई तो सुसरालजन उसे उसके घर से वापस ले आये , पूरे चुनाव में उसका खानपान से लेकर रहने के साथ अच्छा व्यवहार किया । जब वह चुनाव हार गई तो उसे उसके सुसरालजनों ने उसे प्रताड़ित करने लगे और एक दिन उसे मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया।
सुसरालजनों ने उसे फंदा कसकर मारने की कोशिश की । पड़ोसियों को देखकर उसकी किसी तरह जान बच गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । इस केस में एक बात यह भी कमाल है कि महिला ने पति पर किसी भी तरह के आरोप नहीं लगाए है।