News Vox India
धर्म

रामपुर में  मुस्लिम धर्मगुरुओं का एलान सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी जुमा -अलविदा की नमाज

 

मुजस्सिम खान 
रामपुर | दशकों से चल रही परंपरा को योगी सरकार के आदेश पर तोड़ते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने  जनता से अपने नजदीकी मस्जिदों में नमाज अदा करने का  आवाहन किया और कहा, नहीं पढ़े सड़कों पर नमाज। बता दें कि रामपुर में जुम्मा तुल विदा की नमाज ऐतिहासिक हुआ करती थी। आजादी से पहले से चल रही परंपरा के अनुसार रामपुर के जिले भर से लोग शहर की जामा मस्जिद आते थे और जुमे की नमाज पढ़ते थे जिसमें कई लाख लोग नमाज अदा करते थे, जो कि कई किलोमीटर तक शहर में सड़कों पर मकानों की छतों पर और दुकानों में पढ़ी जाती थी।

 

इस परंपरा में कभी भी कोई हिंदू मुस्लिम  विवाद नहीं हुआ बल्कि जामा मस्जिद के निकट सराफा बाजार में  हिंदू समाज के लोग भी अपनी दुकानों में मुस्लिमों के नमाज पढ़ने की खास व्यवस्था किया करते थे लेकिन योगी सरकार के आदेश के बाद शासन और मुस्लिम धर्मगुरुओं के बीच हुई वार्ता में तय हुआ के इस बार सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद फैजान खान के मुताबिक मैं यहां पर इमाम हूं ऐसा था कि हमारे यहां रामपुर के अंदर अरसे दराज से अलविदा और ईद की नमाज सड़कों के ऊपर होती आई है यह पुरानी रिवायत है पुरानी कदीम यह मामला चला आ रहा है क्योंकि अब मौजूदा हालात आपके इल्म में है तो उसको देखते हुए उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने यह फैसला लिया है कि अब अलविदा और ईद की नमाज जो है वह सड़कों के ऊपर नहीं होगी।

 

अलविदा की नमाज से जामा मस्जिद के अंदर ही होगी और ईद की नमाज ईदगाह के अंदर ही होगी इस सिलसिले में हमारी जामा मस्जिद इंतजाम या कमेटी की मुलाकात भी हुई है सीओ साहब से कोतवाल साहब से सिटी मजिस्ट्रेट साहब से तो यही तय पाया गया खासकर हमारे जो शहर के और जिले के सबसे बड़े हैं हजरत किबला काजी साहब हजरत सैयद खुशनूद मियां साहब उन्होंने भी यही फैसला किया है कि अब अलविदा की नमाज जो है ईद की नमाज वो ईदगाह के अंदर ही होगी जामा मस्जिद के अंदर ही होगी सड़कों के ऊपर नहीं होगी | इसलिए हम शहर के और तमाम जिले के जितने भी अपने मुसलमान भाई हैं सब से ये अपील करते हैं कि वह अपनी अपनी मस्जिद के अंदर ही नमाज का एहतमाम करें और वहां पड़े और सुकून के साथ इतमेनान के साथ किसी भी किस्म की कोई बात ऐसी नहीं होना चाहिए क्योंकि हमारे मुकद्दस त्योहार  है|

 

पाकीजा त्यौहार है इसको हम खुशी के साथ प्यार मोहब्बत के साथ मनाएं और दुआ करें कि अल्लाह ताला हमारे शहर में जिले में सूबे में पूरे मुल्क में हमेशा अमन कायम रखें। जी माइक सब उतरवा दिए गए हैं और इस सिलसिले के अंदर जो है सब लोगों को इत्तिला दे दी गई है और लोगों को इत्तिला दी जा रही हैं।

 

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के मुताबिक  सबसे पहले तो मैं आपके माध्यम से हमारे जनपद के सभी लोगों को ईद की और अलविदा जुम्मे की बहुत शुभकामनाएं देना चाहूंगा और जैसा कि इसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है और लगातार यह प्रसारित किया है कि सड़क पर बैठकर किसी भी प्रकार की जो धार्मिक गतिविधि है उसको अंजाम ना दिया जाए तो उसको लेकर लगातार विभिन्न जो हमारे धर्मगुरु है सभी संप्रदायों के हमारी लगातार चर्चा होती रही हैं|  और पिछले दिनों हमने भी और कप्तान साहब ने बैठक भी की थी तो उसको लेकर पूरे प्रदेश में इसके गृह विभाग से आदेश आए थे कि सभी धर्मगुरु को और सभी को सूचित किया जाए कि सड़कों पर किसी दिशा में कोई धार्मिक परफॉर्मेंस ना की जाए तो उसी को लेकर हमने आज हमारे जो शहर के शहर काजी साहब हैं जामा मस्जिद के इमाम साहब है और जो सचिव साहब हैं पूरी टीम है |

 

सभी धर्म गुरुओं से हमने इसमें चर्चा की हमारे सिटी मजिस्ट्रेट सीओ सिटी का डेलिगेशन था और बहुत सहर्ष सभाओं से उन्होंने हमारे अनुरोध को और गवर्नमेंट के आर्डर को स्वीकार है और हाल ही में अभी अपील भी उन्होंने जारी की हैं कि जितने भी लोग ऐसे हैं जो मस्जिद परिसर में आ सकते हैं इतनी संख्या में लोग मस्जिद परिसर में आए चाहे हमारी जामा मस्जिद हो और अन्य जितनी बड़ी मस्जिद है मस्जिद के अंदर अपनी नमाज अदा करे आराम से उसमे कहीं कोई रोक नहीं है ,लेकिन सड़कों पर किसी प्रकार की नमाज अदा नहीं होगी तो उसकी अपील भी जारी की गई और मैं भी सभी को यह अपील जारी करूंगा सड़कों पर किसी भी दशा में किसी प्रकार के धार्मिक गतिविधि अनुमति नहीं हैं तो उसको ना करें मस्जिदों में अपनी-अपनी जो स्थानीय मस्जिद हो चाहे प्रमुख जामा मस्जिदों में वहां पर नमाज अदा करने के लिए नमाजी जाते हैं तो उस परिसर के अंदर नमाज अदा कर सकते हैं तो यही निर्देश थे इसके अतिरिक्त जो लाउडस्पीकर है उस पर भी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सभी धर्म गुरुओं को अवगत करा दिया गया था | कल से अब तक चोदासो के आसपास हमारे विभिन्न जो धार्मिक स्थल है वहां से लाउडस्पीकर उनकी सहमति से सभी ने हटा लिए थे और इसके अतिरिक्त भी ते संख्या में लाउडस्पीकर हो मिनिमम संख्या में हो और जो उनकी वॉइस है केवल परिसर के लिए ही हो , इसके लिए भी सभी को निर्देश दिए गए थे इस पर भी लगातार काम चल रहा है तो सभी के सहयोग से हम लोग इन गतिविधियों को आगे बढ़ा रहे हैं।

Related posts

आज सफेद वस्त्र पहने और मां लक्ष्मी को लगाएं नारियल का भोग ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

मुफ्ती-ए-आज़म हिन्द का 44 वा एक रोज़ा उर्स हुआ सपन्न , बुद्धिजीवियों  ने देश हित में दी तमाम हिदायतें ,

newsvoxindia

धन की बढ़ोतरी के लिए आज ब्रह्म योग में करें शनिदेव की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment