News Vox India
राजनीति

सपा का डेलिगेशन बरेली पहुंचा : संजय लाठर ने विधायक के पेट्रोल पंप पर हुई कार्रवाई को बताया अनधिकृत

बरेली |  भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप  पर हुई ध्वस्तीकरण की  कार्यवाही की जाँच के लिए सपा का एक डेलिगेशन पहुंचा | डेलिगेशन ने सबसे पहले परसाखेड़ा स्थित शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर हुई   ध्वस्तीकरण कार्रवाही को देखा उसके  बाद मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने पक्ष रखा | इस मौके पर सपा के कई नये पुराने दिग्गज मौजूद रहे | जानकारी के मुताबिक सपा के डेलिगेशन ने डीएम बरेली से मुलाकात करके अपना पक्ष भी रखा |
नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद संजय लाठर ने कहा कि सूबे में पांच हजार लोगों को नोटिस दिए गए है लेकिन तोड़ा  किसी का नहीं है | यहां कोई  स्थाई निर्माण नहीं था सील  किया जा सकता था | यह  अनधिकृत रूप से तोड़ा गया है जो दूसरे पेट्रोल पम्प चल रहे है किसके संरक्षण में चल रहे है उनकी जाँच कराओ ,जो अधिकारी तोड़ने के लिए जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्रवाही करे , यह करके डीएम मुझे बताये |
डीएम ने कहा कि वह कार्रवाही करके उन्हें बताएँगे | संजय लाठर ने मीडिया को यह भी बताया कि उनका पत्रक यहां तक सीमित नहीं है हम इस पत्र के एवज में  विधानसभा के दोनों सदनों में यह सवाल लगाएंगे की फला घटना के संबंध में पत्रक  दिया गया था उस सम्बन्ध  में किया कार्यवाही की गई | बता दे कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव के निर्देशानुसार यह डेलिगेशन बरेली पहुंचा था | डेलिगेशन में पूर्व मंत्री ओंकार यादव , विधायक कमाल अख्तर सहित तमाम सपा के  विधायक , पूर्व विधायक  मौजूद रहे |

Related posts

मुसलमान प्रधानमंत्री मोदी की मुखालफत बंद करें : मौलाना शाहबुद्दीन

newsvoxindia

बूंदाबांदी के बीच भी जारी रहा डॉ. उमेश गौतम का कारवां

newsvoxindia

सुपर एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग -अशरफ से मिलने पहुंचे थे अतीक के 9 शूटर बरेली जिला जेल, देखिये यह वीडियो,

newsvoxindia

Leave a Comment