News Vox India
राजनीतिशहर

समाजवादी शिक्षक सभा की जिला उपाध्यक्ष बनी पल्लवी, 

 

बरेली।  समाजवादी पार्टी के मंडल प्रभारी प्रमोद यादव और समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष हिर्देश  यादव ने पल्लवी सक्सेना को समाजवादी  शिक्षक सभा का जिला उपाध्यक्ष  मनोनीत किया है। यह जिम्मेदारी  पल्लवी के  संघर्ष और मेहनत को देखते हुए दी  हैं ।  पल्लवी  इससे पूर्व में  समाजवादी शिक्षक सभा की जिला प्रवक्ता भी रह चुकी हैं।

 

 

पल्लवी ने हमेशा शिक्षकों ,महिलाओं और कमजोरों के लिए आवाज उठाई हैं । वह  एक समाज सेविका होने के अलावा अच्छी कवयित्री भी हैं । उन्हें विश्व रिकार्ड वर्चुअल ऑनलाइन कवि सम्मेलन  में भाग लेने के लिए काव्य श्री सम्मान भी मिल चुका हैं।  लखनऊ में  पल्लवी को  काव्य के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान से सम्मानित भी हो चुकी हैं

Related posts

टारगेट किलिंग कश्मीर से विकास करके जम्मू में आ गया है : डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया 

newsvoxindia

बहू ने ससुर  को उतारा मौत के घाट , पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया ,

newsvoxindia

अधेड़ ने 8 साल की किशोरी से किया  दुष्कर्म का प्रयास,पुलिस मामले की जांच में जुटी ,

newsvoxindia

Leave a Comment