News Vox India
राजनीति

आजम खान के समर्थन में लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष का इस्तीफा

 

रामपुर |  समाजवादी के वरिष्ठ नेता आजम खान 2 साल से अधिक समय से कई मामलों में सीतापुर की जेल में बंद है विधानसभा का चुनाव पर निपट चुका है इसके बावजूद इसके सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनसे किसी तरह की कोई सहानुभूति नहीं दिखा रहे हैं जिसको लेकर आजम खान के गृह जनपद रामपुर के समाजवादियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है इसी का कारण है कि सपा लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष नवीन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

रामपुर के शहर विधायक आजम खान ने 1992 में मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी का गठन किया था जिसके बाद यह एमवाई फार्मूला प्रदेश की राजनीति में ऐसा कामयाब हुआ कि मुलायम सिंह चार बार मुख्यमंत्री बने तो वही आजम खान भी लगभग इतनी बार ही मंत्री पद से नवाजे गए जिस तरह से मुलायम सिंह यादव की वजह से एटा इटावा को समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता है ठीक उसी प्रकार के रामपुर को भी आजम खान की वजह से सपा का मजबूत किला कहा जाता है आजम खान सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार के निशाने पर आए और उनके विरोधियों ने उनके खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज कराएं जिसका परिणाम यह हुआ केवल लगभग 2 साल से सीतापुर की जेल में बंद है उधर उनकी गैर मौजूदगी में और मौजूदा सपा प्रमुख अखिलेश यादव कि आजम खान के प्रति बेवफाई को लेकर यहां के स्थानीय सपाइयों का सब्र जवाब देने लगा है इसी का कारण यह रहा कि सपा लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष नवीन शर्मा ने अखिलेश यादव से नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है नगर अध्यक्ष के बाद यहां के स्थानीय सपाई भी अपने अपने पदों से इस्तीफा देने झड़ी लगा सकते हैं।

समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी अध्यक्ष नवीन शर्मा के मुताबिक जो एक हद होकर और दिल में टीस होने के बाद मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है पिछले ढाई साल से आदरणीय आजम खान साहब कारावास झेल रहे हैं उसकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी उनके बारे में सिर्फ मौन व्रत साधे हुए हैं ये मौन व्रत क्यों साधे हुए हैं यह किसी को नहीं पता है अभी मैंने देखा कि 5 या 6 दिन पहले एक बयान दिया गया था | आदरणीय आजम खान साहब के मीडिया प्रभारी  फसाहत अली खां शानू साहब ने क्या गलत बयान दिया इन्होंने आप बताइए क्या गलत बयान दिया इन्होंने यही तो कह दिया पिछले 111 सीटें भी आदरणीय आजम खान साहब की बदौलत आई है यह सत्यता है इसको आप गलत साबित नहीं कर सकते आदरणीय आजम खान साहब पिछले ढाई साल से कारावास झेल रहे हैं आपने उनके लिए क्या किया आपने उनके लिए कौन सा आंदोलन किया आपने उनके लिए कौन से संगठन को फ्रंट पर आकर कहा कि आप करिए हम आपके पीछे हैं ऐसा कोई काम नहीं किया कोई कार्य नहीं किया आपने, अरे मैंने तो वह कर दिया मैंने अपना अखंड ब्राह्मण समाज लेकर वृंदावन मथुरा की चौरासी कोस की यात्रा करी गोकुल, वृंदावन, बरसाना यहां पर मैंने अनुष्ठान किया, यज्ञ किया उनकी 108 दीप दान का मैंने जन्माष्टमी के दिन अनुष्ठान किया था | मैं आहत होकर सपा लोहिया वाहिनी से तो इस्तीफा दे दिया है अगर आदरणीय अखिलेश यादव जी अब मुखर होकर हमारे सवालों का जवाब नहीं देंगे और मंत्री जी के लिए कुछ नहीं करेंगे तो हो सकता है बहुत जल्द पार्टी से भी त्यागपत्र दे दूंगा ।

Related posts

लाखों खर्च करने के बाद भी नहीं चल सकी महिला जिला अस्पताल में लिफ्ट ,

newsvoxindia

ब्रेकिंग : आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा 19 अप्रैल को करेंगे धरना प्रदर्शन,

newsvoxindia

रामपुर के चुनावी रंग : सपा के बागी नेता मशकूर अहमद मुन्ना धरने पर बैठे,

newsvoxindia

Leave a Comment