News Vox India
नेशनल

मीरगंज पुलिस के रडार पर आये बहेड़ी के कई कबाड़ी , पूर्व में एक कबाड़ी हो चुकी है गिरफ्तारी 

बरेली   |  बहेड़ी में एक कबाड़ी की गिरफ्तारी होने की खबर  से हड़कंप मचा हुआ है जिसके चलते कई कबाड़ियों ने  अपनी दुकानों को बंद रखा है। । बताया यह भी जा रहा है कबाड़ियों की दुकान बंद करने की पीछे एक वजह यह भी बताई जा रही है कि ईद के त्योहार के चलते दुकानें बंद है। माना यह भी जा रहा है कि कबाड़ी असफाक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य कबाड़ियों से पूछताछ कर सकती है।
बता दे कि बहेड़ी क्षेत्र में पहले भी कबाड़ियों पर चोरी की हुई गाड़ियों को काटने का आरोप लग चुका है। स्थानीय लोग तो यहां तक भी कहते है कि उत्तराखंड से बहेड़ी सटा होने के कारण यहाँ बॉर्डर से चोरी की हुई गाड़ियां पहुंच जाती है जिन्हें यहां के कुछ कबाड़ी गाड़ियों को काटकर ठिकाने लगा देते है। बता पहले भी बहेड़ी पुलिस कबाड़ियों पर अपना शिंकजा कस चुकी है | हालाँकि कभी कभी इस तरह की घटना सामने आ ही जाती है |
अशफाक अहमद के ठिकाने से पुलिस को मिले कई कटे वाहन 
मीरगंज पुलिस ने  हुरहुरी के पास   एक मई को लूटी हुई कार के मामले में  पुलिस ने बहेड़ी के  एक कबाड़ी  को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपी के पास लूटी हुई कार के साथ अन्य कई कटी हुई कारों को वरामद किया है | मीरगंज  पुलिस के मुताबिक एक इको कार को  चार बदमाशों ने मीरगंज के  बरेली रामपुर नेशनल हाइवे पर स्थित हुरहुरी के लिए   रामपुर बस स्टेण्ड के पास से 1200 रूपए में  बुक कराया था  | जब बदमाश हुरहुरी के पास पहुंचे ही थे तो कार को लूटने के मकसद से ड्राइवर के सिर पर तमंचे के  बट  से घायल कर दिया और इको कार के ड्राइवर को भाखड़ा नदी के पास फेंक कर फरार हो गए |
जब  पीड़ित को होस आया तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्जकर मामले की जाँच शुरू हुई तो मामले का खुलासा हो गया |  पुलिस को अपनी जाँच में बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले कबाड़ी अशफाक अहमद पुत्र अकील अहमद निवासी मोहल्ला सिकोही थाना बहेड़ी के बारे में  लूटी इको कार यूपी 22 ए आर 5491 को काटने की सूचना मिली  | जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी कबाड़ी इको कार को काट रहा था | पुलिस ने चेसिस और इंजन के नंबर के आधार पर कार को वरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस के मुताबिक अशफाक अहमद के ठिकाने से 12 अन्य कटी हुए वाहन मिले है | कटे वाहनों के  चेसिस और इंजन से वाहनों के हकीकत को जुटाया जा रहा है |

Related posts

Rampur ।। आजम खान की अपील पर कोर्ट में ही सुनवाई,

newsvoxindia

आज भगवान विष्णु की पूजा से होगी सुख -सौभाग्य, समृद्धि में अभिवृद्धि ,जानिए  क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Rampur :आज़म खान के करीब सीओ की 18 मामलों में जमानत खारिज

newsvoxindia

Leave a Comment