News Vox India
नेशनलराजनीति

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI की टीम,

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की छापेमारी कर रही है। शुक्रवार सुबह मनीष सिसोदिया के 20 ठिकानों पर सीबीआई की टीम पहुंची है। सीबीआई छापेमारी की जानकारी मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर दी है। माना जा रहा है कि सीबीआई की यह रेड एक्साइज पॉलिसी को लेकर हो रही है।बताया गया कि मनीष सिसोदिया के घर पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सीबीआई की टीम पहुंची। जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सीबीआई टीम के पहुंचने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा। अपने पहले ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा कि सीबीआई आई है।

Advertisement

 

 

उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं।अपने दूसरे ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया। उन्होंने लिखा कि हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता।

Related posts

आजम खान को कैदी के रूप मे मिला बिल्ला नम्बर 338, जानिए किसे किस नंबर का मिला बिल्ला , 

newsvoxindia

ईद की अग्रिम बधाई : अलविदा की नमाज़ इस इस समय पर होगी अदा , पढ़े यह खबर 

newsvoxindia

शाबाश : महिला प्रधान भी बनना चाहती है पुलिसकर्मी ,  शादी के 12 साल बाद परीक्षा में बैठी ग्राम प्रधान 

newsvoxindia

Leave a Comment