News Vox India
धर्मनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

ईद की अग्रिम बधाई : अलविदा की नमाज़ इस इस समय पर होगी अदा , पढ़े यह खबर 

जुमा-तुल-विदा रमज़ान के विदा होने का पैगाम: अहसन मियां।

Advertisement

दरगाह आला हज़रत में साढ़े तीन बजे अदा होगी अलविदा की नमाज़


बरेली। रमज़ान का आखिरी जुमा जुमा-तुल-विदा कहलाता है। 05 अप्रैल को देश भर में अलविदा की नमाज़ अदा की जाएगी। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने बताया कि रमज़ान का आखिरी जुमा रमज़ान के विदा होने का पैगाम है। रोज़ा और तरावीह की बरकतें,सहरी और इफ्तार की फ़ज़ीलते खत्म हो रही है। अब जो इबादत के लिए आखिरी लम्हें बचे है उनको उनकी क़द्र करें और कही कोई गफ़लत हुई हो तो उसके लिए अल्लाह से माफ़ी तलब करें। खुदा से सभी के लिए बख्शिश की दुआ करे।

 

 

 

दूसरी तरफ मस्जिदों में  जुमा-तुल-विदा व ईद उल फितर की नमाज़ की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सभी प्रमुख दरगाहों,ख़ानक़ाहों व मस्जिदों के जिम्मेदारों ने नमाज़ की वक़्त मुकर्रर कर दिया है। मुख्य नमाज़ किला की जामा में डेढ़(1.30) बजे अदा की जाएगी। इसके अलावा साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक नमाज़ अदा करने का सिलसिला चलेगा। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि सबसे आखिर में साढ़े तीन बजे दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद में नमाज़ अदा की जाएगी।

नमाज इन मस्जिदों में इस समय कर सकते है अदा 
12.45 ख़ानक़ाह-ए-वामिकिया, जसोली की पीराशाह मस्जिद, कैंट की मस्जिद हाथी खाना।

1.00 दरगाह शाह शराफत अली मियां,दरगाह वली मियां बाजार संदल खान,चौकी चौराहा वाली मस्जिद,कोतवाली की मोती मस्जिद,सैलानी रज़ा चौक की बारादरी मस्जिद,कुतुबखाने की जहानी मस्जिद,बिहारीपुर की कंजे तले वाली मस्जिद,बड़ा बाजार की हरी मस्जिद।

1.15 फूलवालान की नूरजहाँ मस्जिद,कटघर की हरे मीनार वाली मस्जिद,सुभाष नगर की साबरी मस्जिद।

1.30 दरगाह बशीर मियां,कचहरी वाली मस्जिद,काकरटोला की छः मीनारा मस्जिद,मलूकपुर की मुफ्ती आजम हिंद मस्जिद, स्वाले नगर की एक मीनार मस्जिद,एजाज़ नगर गौटिया की पुरानी मस्जिद।

1.45 रेलवे जंक्शन की नूरी मस्जिद,कुतुबखाने वाली मस्जिद।

2.00 दरगाह ताजुशशरिया,दरगाह शाहदाना वली मस्जिद,बिहारीपुर को बीबी जी मस्जिद,आज़म नगर की हरी मस्जिद,सैलानी की हबीबिया मस्जिद,करोलान की आला हज़रत मस्जिद,रेती की नक्शबंदियान मस्जिद,गली नवाबान की जन्नत मस्जिद,जखीरा की इमली वाली मस्जिद।

2.30 सिविल लाइन्स की नोमहला मस्जिद।

2.45 गढ़या की नूरी मस्जिद।

3.15 कटरा मानराय की यतीमखाना मस्जिद।

3.30 दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद,ख़ानक़ाह-ए-नियाज़िया, काकर टोला की नूरानी मस्जिद।

Related posts

बरेली ब्रेकिंग ।।सीएम योगी प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने बरेली पहुंचे,

newsvoxindia

भागीरथी कछला गंगा घाट पर एडीजी ने कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत निरीक्षण किया ,

newsvoxindia

राजश्री मेडिकल कॉलेज के inc से रजिस्टर्ड न होने पर  नाराज छात्र छात्राओं ने हाइवे जामकर किया प्रदर्शन

newsvoxindia

Leave a Comment