महाराष्ट्र के संगाल से पहुंची विघ्नहर्ता की प्रतिमा ,कल से आयोजित होंगे धार्मिक कार्यक्रम,
बरेली। नाथ नगरी के रूप में पहचान रखने वाला बरेली में इस बार भी मराठी समाज गणेश चतुर्थी पर्व को भव्य तरीके से बनाने जा रहा है। पर्व को लेकर तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस बार आयोजकों का मकसद है कि बरेली जिले में गणेश उत्सव को मायानगरी मुम्बई की तरह बनाये जाए ताकि बरेली के लोग कुछ नजदीकी से महाराष्ट्र के कल्चर को जान सके । इस बार सभी कार्यक्रम शिवाजी नगर में स्थित बाबूराम धर्मशाला में होंगे , जहां विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश को विराजित भी किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री गणेश महोत्सव समिति रजि० एवं मराठा एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष अनिल पाटिल ने कहा कि पिछले 28 वर्षो से नाथ नगरी बरेली धाम में श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर अपने सनातन धर्म एवं अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करने वाले सबसे बड़े त्यौहार श्री गणेश महोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मानते हैं । बरेली में श्री गणेश महोत्सव में हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल होते हैं। बरेली महानगर में भक्तजन 200 से ज्यादा पंडाल लगाकर अपने विघ्नहर्ता का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मानते हैं। हजारों की संख्या में भक्त अपने-अपने घरों में अपने बप्पा का उत्सव अपने परिवार के साथ बच्चों के साथ मनाते हैं। इस वर्ष भी साप्ताहिक चलने वाले इस महोत्सव को बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्पेशल आर्डर पर महाराष्ट्र के सांगली जिले में बनवाई है।
यह होना कार्यक्रम,
19 सितंबर को शाम 7:00 बजे विधि विधान से पूजन कर विघ्नहर्ता श्री गणपति बप्पा की विशालकाय प्रतिमा की स्थापना होगी । 20 सितंबर को भजन संध्या दिनांक 21 सितंबर को खाटू श्याम संकीर्तन 22 सितंबर को विविध झांकियां का कार्यक्रम 23 सितंबर को कवि सम्मेलन मशहूर कवि रोहित राकेश द्वारा एवं नटराज डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 24 सितंबर को मनमोहन और पार्टी द्वारा झांकियां एवं सम्मान समारोह दिनांक 25 सितंबर को प्रता 7:00 बजे हवन पूजन एवं दोपहर 12:00 बजे दिव्य और भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकालकर गणपति बप्पा का विसर्जन राम गंगा तट पर किया जाएगा।
शोभा यात्रा में पूरे शहर भर के पंडालो की प्रतिमाये विसर्जन यात्रा में शामिल होगी हजारों भक्तों के साथ गुलाल उड़ाकर नाचते गाते दहीहंडी उत्सव भी मनाया जाएगा।सनातन धर्म के अनुयायियों को अपने धर्म एवं संस्कृति के प्रति जागरूक होना चाहिए और अपने इष्ट देवता गणपति बप्पा का हर रोज पूजन करना चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह लोग रहे मौजूद
रस्तोगी, भूपेश कुमार, राजेंद्र कश्यप महामंत्री अविनाश पाटिल, दशरथ मराठा, विशाल सक्सेना, राजीव अग्रवाल, उमंग शंखदार, विशाल रस्तोगी, पिंटू गोयल, पवन बाजपेई, विनोद वर्मा, अशोक सक्सेना, अमन अग्रवाल, दिवाकर आर्य, विजय पाटिल, तानाजी मराठा, प्रदीप मराठा आदि लोग मौजूद रहे।