बरेली : रुहेलखंड में लुटेरी दुल्हनों के मामले लगातार आ रहे है। कुछ दिन पहले एक मामला रामपुर में आया था , अब एक मामला बरेली में आया है। इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित ने मामले में शिकायत की है। वही इसी मामले में लुटेरी दुल्हन का एक प्रताड़ित भी सामने आया है।बरेली में लुटेरी दुल्हन ने एक नहीं बल्कि तीन दूल्हों को लूटा है। पुलिस ने लुटे हुए दूल्हों की शिकायत पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पति इमरान का कहना है कि उसकी पत्नी पहले से ही शादी शुदा थी लेकिन उसने उससे यह कहकर शादी की थी कि वह कुंवारी है। शादी के कुछ समय तक सब सही रहा बाद में वह लगातार उससे रूपए की मांग करने लगी थी। जब तक वह उसकी बात मानता रहा तब तक वह खुश रही , जब उसने उसकी बात मानने से इंकार किया तो वह उसे फंसाने की धमकी देने लगी।
फिर एक दिन अचानक उसकी पत्नी उसके घर में रखे 2 लाख रुपए नकद , सोने -चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। वही पीड़ित इमरान के साथ लुटेरी दुल्हन के एक अन्य शिकार ने भी एसएसपी बरेली से लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने इमरान से शादी करने से पहले भोजीपुरा थाना क्षेत्र में भी एक युवक से शादी की थी। इसके बाद महिला ने सलीम नाम के युवक से भी शादी की थी। महिला वहां से भी उसके घर से दो लाख रुपए लेकर फरार हो गई थी।
अब लुटेरी दुल्हन के शिकार सलीम और इमरान ने बरेली पुलिस से इस उम्मीद में शिकायत की कि पुलिस लुटेरी दुल्हन को उसके सही ठिकाने पर पहुंचाएगी । एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया है कि पीड़ित पतियों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।