News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

Lucknow News:अंबेडकर पार्क से तांबे की दो मूर्ति चोरी ,एलआईयू मामले की जांच में जुटी ,

 

लखनऊ : मायावती सरकार में बनाये गए (डॉक्टर भीम राव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल से संबद्ध बाह्य क्षेत्र 1090 चौराहे पर स्थित    ) अंबेडकर पार्क से तांबे की दो मूर्ति को चोरों ने चुरा लिया  ।  इस मामले में  पार्क स्टाफ द्वारा गौतमपल्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरुवार को यह मामला तब चर्चा में आया जब पूर्व सीएम मायावती ने इस मामले पर सरकार को निशाने पर लिया । इसके बाद  लखनऊ पुलिस हरकत में आ गई।  वही एलआईयू की टीम ने भी मौके पर जाकर घटनास्थल को देखा  और कर्मचारियों से भी पूछताछ की। एसीपी हजरतगंज अखिलेश कुमार सिंह ने  अपने निरीक्षण में पाया कि तांबे की हाथी की दो मूर्तियां अंबेडकर पार्क से गायब हैं।

 

 

जानकारी के मुताबिक पार्क की सुरक्षा में तैनात नियाज अहमद की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें एक ही मूर्ति चोरी होने का जिक्र है।सुरक्षाकर्मी का कहना है कि 24 जुलाई की रात में करीब एक बजे से सुबह नौ बजे के बीच मूर्ति चोरी हुई है ।  घटना के बाद से पार्क में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ।एडीसीपी राघवेंद्र मिश्र ने मीडिया को बताया कि  मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। फव्वारे के पास मूर्तियों की सुरक्षा में 15 गार्ड तैनात रहते हैं। वही पार्क के भीतर बाहरी लोगों का आना भी मना   है। ऐसे में वहां काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।

Related posts

 सोना -चांदी के दामों में कमी लगातार है कायम , यह है आज के भाव। 

newsvoxindia

मस्जिदों में बड़ी संख्यां में पहुंचे नमाजी , मांगी देश में अमन चैन की दुआ 

newsvoxindia

शाहदाना वली दरगाह पर बीएसपी प्रत्याशी यूसुफ ने चादर पोशी कर जीत की मांगी दुआ,

newsvoxindia

Leave a Comment