News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

बरेली के आंवला में “NIA “ने पाकिस्तानी कनेक्शन के शक में पेंटर के घर मारा छापा,

 

बरेली। पटना सहित बरेली में एनआईए की टीम ने रविवार सुबह छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह कार्रवाई एनआईए ने पाकिस्तानी कनेक्शन होने की आशंका के चलते अंजाम दिया है।आंवला थाना क्षेत्र के कटरा ग्वाल में रविवार सुबह करीब 5 बजे एनआईए ने दुबई से लौटे पेंटर तौहीद के घर पर पाकिस्तानी कनेक्शन के शक में छापेमारी की।

 

चर्चा इस बात की भी है कि छापेमारी के वक्त एनआईए को तौहीद अपने घर पर मिला तो एएनआई ने उससे पूछताछ करने के साथ उसके मोबाइल के साथ कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद एनआईए की टीम कुछ घंटे बाद स्थानीय पुलिस के साथ कटरा मौहल्ले से रवाना हो गई।बताया यह भी जा रहा है कि तौहीद ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी इसके बाद तौहीद को पाकिस्तानी महिला ने कमेंट किया था इसके बाद वह क्षेत्र में चर्चा में आ गया था।

 

प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि तौहीद पेंटर कुछ समय पहले काम करने दुबई गया था। बाद में वह वापस लौट आया, उसने कभी फेसबुक पर कोई पोस्ट डाली थी जिस पर किसी पाकिस्तानी ने कमेंट किया था।

Related posts

बरेली के उद्यमी लखनऊ एक्सपो में  दमखम दिखाने को  तैयार , लगाएंगे अपने स्टॉल 

newsvoxindia

Horoscope Today:आज भगवान सूर्य की उपासना और हनुमान जी की पूजा खोलेगी समृद्धि का द्वार ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बरेली की योग दुनिया :योगाचार्य मीना सोंधी की घर घर योग पहुंचाने की कोशिश।  

newsvoxindia

Leave a Comment