News Vox India
नेशनल

कोयला नहीं मिलने पर राजस्थान में गहरा जाएगा बिजली संकट: आर के शर्मा

जयपुर :भीषण गर्मी के बीच राजस्थान में हर गुजरते दिन के साथ बिजली का संकट गहराता जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार बिजली संकट के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. इस बीच बीच राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोयला नहीं मिलने पर राजस्थान गंभीर बिजली संकट में डूब जाएगा.

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके शर्मा के मुताबिक राजस्थान ही नहीं पूरे देश में कोयले का संकट है. नियमानुसार हर बिजली संयंत्र में लगभग 25 से 26 दिनों का कोयला भंडार होना चाहिए, लेकिन आज हमारे पास हर संयंत्र में केवल 5-6 दिन का कोयला बचा है.

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके शर्मा ने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि हमें परसा और परसा पूर्व केंटे बेसिन चरण 2 कोयला खदान से खनन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. अगर हमें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई तो राजस्थान गंभीर बिजली संकट में डूब जाएगा.

Related posts

उर्स आलाहजरत में उमड़ा लाखों अकीदतमंदो का जनसैलाब।कुल शरीफ की रस्म के साथ उर्स का हुआ समापन,

newsvoxindia

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने रोड शो निकालकर दिखाई ताकत

newsvoxindia

सलमान के बाउंसर जैसा बनना है तो खाने पड़ेंगे  हर रोज 12 अंडे ,एक किलो नॉनवेज , यह होगी  इनकम, 

newsvoxindia

Leave a Comment