News Vox India
खेती किसानीबाजारशहर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न,  जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

 

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम धान खरीद की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने धान खरीद की समीक्षा बैठक में पाया कि यू0पी0एस0एस0 एवं पी0सी0यू0 के द्वारा किसानों के भुगतान का प्रतिशत कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि किसानों के धान क्रय केन्द्र का भुगतान शतप्रतिशत किया जाए।

Advertisement

 

 

उन्होंने निर्देश दिये कि जिन क्रय केन्द्रों पर धान है उसे तत्काल राइस मिलों को प्राथमिकता के आधार पर भिजवा दिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यदि किसी केन्द्र पर धान भीगता है तो उस केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

 

 

जनपद में अभी तक 56804.04 मी0 टन धान की खरीद 9273 कृषकों से की गयी है, जिन केन्द्रों पर बीस प्रतिशत से कम खरीद हुई है, उन्हें चिन्हित कर धान खरीद में प्रगति लायी जाये।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, डिप्टी आर.एम.ओ. कमलेश कुमार पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Related posts

सोने के साथ चांदी के दामों में आई तेजी , यह है आज के भाव।

newsvoxindia

बरेली झुमके की जगह विकास और बाबा भोलेनाथ के लिए जाना जा रहा है : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,

newsvoxindia

गुड न्यूज :केंद्र ने झंडा कानून में किया बदलाव ,अब दिन रात फहरा सकेंगे राष्ट्रीयध्वज,

newsvoxindia

Leave a Comment