News Vox India
बाजारराजनीतिशहर

छत्रपाल गंगवार युवाओं के लिए लाएंगे इंडस्ट्री ,

बरेली। भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार चुनाव जीतकर बरेली के युवाओं को इंडस्ट्री लगाकर उन्हें घर में  रोजगार दिलाएंगे। छत्रपाल  ने  आज बात करते  कहा कि वह महानगर के साथ जिले की समस्याओं को समझ रहे है। लेकिन वह चाहते है कि बरेली में   छोटी बड़ी इंडस्ट्री लगे ताकि युवकों को अपने ही शहर में रोजगार मिले। केंद्र और यूपी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने  की  दिशा में कई योजनाएं भी लाई है जिससे काफी बड़ी संख्या में लोग लाभांवित हो रहे है।

Advertisement

 

 

छत्रपाल गंगवार ने बातचीत  में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने आज तक टिकट के कोई आवेदन नहीं किया बल्कि पार्टी ने उन्हें खुद टिकट के लिए चुना। वह पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा उन पर विश्वास जताने के लिए अपना आभार व्यक्त करते है  ।उन्होंने पार्टी में टिकट कटने को लेकर किसी तरह की नाराजगी होने की बात से इंकार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें सबका समर्थन मिल रहा है। छत्रपाल  गंगवार ने यह भी कहा कि वह गांव की समस्या से लेकर महानगर की समस्या जानते है उसी के मुताबिक कार्य करेंगे।

Related posts

मुस्लिम -दलित और ब्राह्मण वर्ग को कांग्रेस ने जोड़ने की कसरत की शुरू

newsvoxindia

आज शिवयोग में अहोई अष्टमी, मां पार्वती के साथ भोलेनाथ की बरसेगी कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ फुट पेट्रोलिंग करके जानी शहर की नवज ,

newsvoxindia

Leave a Comment