News Vox India
बाजार

7th Pay Commission: इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने एक और अलाउंस को दी मंजूरी

7th Pay Commission: इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने एक और अलाउंस को दी मंजूरी

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: गुजरात में काम कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. गुजरात सरकार ने सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों और गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (GMERS) मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मुताबिक नॉन-प्रैक्टिस अलाउंस (NPA) को मंजूरी दे दी है. 

Advertisement

डॉक्टरों और टीचर्स को मिलेगा ये भत्ता 

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज टीचर्स के लिए रक्षाबंधन का तोहफा बताते हुए इस फैसले का ऐलान किया. आपको बता दें कि टीचर्स और डॉक्टर्स अपनी इस डिमांड को काफी लंबे समय से दबाव बना रहे थे और इसे लेकर हड़ताल पर भी जा चुके थे.

ये भी पढ़ें- इंतजार हुआ खत्म! Hyundai ने पेश की स्पोर्टी लुक वाली i20 N Line, 25,000 रुपये में कर सकते हैं बुक

डॉक्टरों को रक्षाबंधन का तोहफा

नितिन पटेल के फेसबुक पेज पर इसे लेकर पोस्ट भी किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सरकारी अस्पतालों के पात्र सेवारत डॉक्टरों और जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को रक्षाबंधन उपहार के रूप में सातवें वेतन आयोग के अनुसार नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस (एनपीए) को मंजूरी दी है.

हड़ताल वापस लेने की शर्त पर मिला भत्ता

आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने इसी साल मई में सातवें वेतन आयोग के मुताबिक छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए इसी NPA को मंजूरी दी थी. इसके कुछ महीने बाद उन्हें 8 जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के साथ अपनी हड़ताल वापस लेने की शर्त पर मंजूरी दी गई. 

फैसले का स्वागत 

गुजरात चिकित्सा शिक्षक संघ (GMTA) के अध्यक्ष डॉ. रजनीश पटेल ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है कि सरकार ने जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों और सेवारत डॉक्टरों की लंबित मांगों को स्वीकार कर लिया है. आपको बता दें कि GMERS मेडिकल कॉलेज राज्य के स्वास्थ्य विभाग के गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी के तहत स्थापित अर्ध-सरकारी संस्थान हैं.

ये भी पढ़ें- Tejas Express: तेजस ट्रेन ढाई घंटे लेट, IRCTC यात्रियों को देगा 4 लाख रुपये का मुआवजा, जानें कैसे?

VIDEO-

Share this story

Related posts

सोना हुआ सस्ता चांदी ने पकड़ी चाल , फेस्टो सीजन में सोना चांदी के यह है भाव ,

newsvoxindia

होली के मौके पर रेडिसन में सौहार्द पूर्वक मनाया गया होली का त्यौहार

newsvoxindia

लगातार सोने और चांदी के दामों में आ रही है कमी, बाजार में यह है भाव,

newsvoxindia

Leave a Comment