News Vox India
खेती किसानी

गेहूं के खेत में लगी आग,नौ बीघा फसल जलकर राख।

 

फतेहगंज पश्चिमी। रहस्यमय दशा में गेहूं के खेत में आग लगने से नौ बीघा फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जुताई करके और डंडों से पीटकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।सूचना पर दमकल नही पहुंचने से ग्रामीणों में दिख रही है नाराजगी।

मंगलवार को थाना क्षेत्र के गाँब कुरतरा निवासी इशाक मंसूरी,इसराइल मंसूरी,मुन्ने मंसूरी का गाँब के पश्चिम में वसीट के पास नौ बीघा खेत है।जिसमे गेहूं की पकी फसल खड़ी थी। फसल को गाँब के ही बाबूराम गंगवार बटाई पर कर रहे है।मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे अचानक गेँहू के खेत से लपटे निकली तो हाहाकार मच गया।

 

आग की लपटें और धुंआ उठता देख गांव बाले लाठी डंडा और बाल्टी लेकर खेत की ओर दौड़ पड़े।आसपास पानी नही होने के कारण ग्रमीणों ने लाठी डंडों और ट्रैक्टर से जुताई करके जब तक आग पर काबू पाया तब तक पूरा खेत जलकर राख हों गया। ग्रामीणों की सूचना पर हल्का लेखपाल प्रतिमा आर्य और ग्रामीणों ने खुद दमकल को सूचना दी।लेकिन शाम तक दमकल नही पहुँची।जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गेँहू जलने के नुकसान की दहशत से खेत मालिक और बटाई दार की महिलाये वेसुध होने से उनकी हालत विगड़ गयी है।

Related posts

किसान भाइयों के लिए बड़ी खबर : 80 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को कृषि उपकरण मुहैया करा रही सरकार,

newsvoxindia

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में हुए कार्यक्रम ,  

newsvoxindia

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नगर पंचायत रिठौरा प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत,

newsvoxindia

Leave a Comment