बरेली। जिला अस्पताल परिसर में बाइक से जा रहे हैं युवक को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। जिससे युवक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।थाना सुभाष नगर क्षेत्र के नेकपुर निवासी शिवम (23) पुत्र लवकुश कुमार शर्मा सुबह महिला अस्पताल में ड्यूटी पर जा रहा था सामने से आ रही एंबुलेंस नें बाइक में टक्कर मार दी। जिससे शिवम के पैर में चोट आई है। वही टक्कर मारने के बाद एंबुलेंस फरार हो गई।
मौके पर पहुंचे अस्पताल के स्टाफ ने शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।शिवम ने बताया कि वह जिला महिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता है। सुबह घर से ड्यूटी करने के लिए महिला जिला अस्पताल आ रहे थे। इस बीच अस्पताल परिसर से तेज रफ्तार में आ रही एंबुलेंस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे शिवम के पैर में गंभीर चोट आ गई ।एंबुलेंस टक्कर मारने के बाद फरार हो गई। फिलहाल शिवम का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 14