News Vox India
खेलशहरशिक्षा

आल इण्डिया बालीवाल टूर्नामेंट का फाइनल रिछा ने जीता

विजेता और उप विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

Advertisement

देवरनियां। कस्बा रिछा मे आयोजित आल इण्डिया बालीवाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल‌ मैच आर बी सी रिछा ने जीता।आल इण्डिया बालीवाल टूर्नामेंट का आयोजन नगर पंचायत रिछा के चेयरमैन पति तनवीर अहमद कालाबच्चा और उनके पुत्र सैफ तनवीर द्वारा कराया गया। लालबहादुर शास्त्री इन्टर कालेज के मैदान पर तीन दिन तक रात मे आयोजित हुए बालीवाल टूर्नामेंट मे हरियाणा, पंजाब,घौराटाण्डा, बरेली आदि टीमों ने प्रतिभाग किया।

 

 

फाइनल मुकाबला आर बी सी रिछा और आजमगढ के बीच खेला गया। बेहद कडे और रोमांचक मुकाबले मे आर बी सी रिछा ने आजमगढ़ को हरा दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन पुत्र सैफ तनवीर ने विजेता टीम को 31 हजार और उप विजेता टीम को 21 हजार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करा। उन्होंने रिछा मे बालीवाल स्टेडियम बनवाने की भी घोषणा की। कहा कि बालीवाल रिछा का पुराना और मशहूर खेल है।इस मौके पर चेयरमैन पति तनवीर अहमद कालाबच्चा,बसीम,नबाव,सभासद इकरार आदि प्रमुख मौजूद रहे।

Related posts

लोकसभा जन संवाद यात्रा में रविंद्र विक्रम सिंह ने भाजपा की गिनाई उपलब्धियां 

newsvoxindia

सरकार ने व्यापारी विकास को आगे बढ़ाने के साथ माफियाराज को समाप्त किया : रविकांत गर्ग

newsvoxindia

महिला का पेड़ से लटका मिला शव ,शव की हुई शिनाख्त

newsvoxindia

Leave a Comment