अब काजोल ऐसी फिल्मों का चुनाव कर रही हैं, जो सीधे दर्शकों के दिल को छूती हैं। काजोल जल्द ही ‘सलाम वेंकी’ में नजर आएंगी, जिसमें एक बीमार बेटे और मां की कहानी दिखाई गई है। बाल दिवस के मौके पर रिलीज हुआ काजोल की फिल्म का ट्रेलर काफी इमोशनल है और दर्शकों से सीधे जुड़ रहा है। इस ट्रेलर में काजोल की दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन डायलॉग्स भी हैं। 2 मिनट 18 सेकेंड के इस ट्रेलर में कलाकारों की शानदार एक्टिंग, ढेर सारे इमोशंस और जोक्स हैं।
ट्रेलर की शुरुआत काजोल और विशाल जेठवा के साथ होती है, जो मां और बेटे की भूमिका निभाते हैं और खूब मस्ती करते हैं। पूरे ट्रेलर में काजोल अपने बेटे का ख्याल रखती नजर आ रही हैं, ट्रेलर में राजेश खन्ना का एक डायलॉग है ‘जिंदगी लुंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए।’ काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सलाम वेंकी’ का पोस्टर शेयर किया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद कालोज के फैंस की बेचैनी इस फिल्म को देखने के लिए बढ़ गई है।