News Vox India
खेती किसानीशहर

Bareilly News: नेचर के करीब, जहां सुकून है, शांति है और प्रसन्न हो जाता है तन-मन,

 

 

बरेली : जी हां, हम दावा नहीं कर रहे, आप खुद-ब-खुद महसूस करेंगे। आज कंक्रीट के शहर में हरे-हरे पेड़ और फूलों से लकदक पौधे दिखते ही कहां हैं? कुछ स्थानों पर हैं भी तो भागमभाग भरी जिंदगी की अंधी दौड़ में हम खुद को हरियाली और फूल-पौधों से दूर किए बैठें हैं, इस बात से बेपरवाह भी हैं कि अपने शहर बरेली में कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां फूल-पौधे और हरियाली आपको बरबस खुद में खींच लेगी। आपको खुद में समां लेगी और आप उसमें खो जाएंगे ऐसे कि गुनगुनाने लगेंगे, एक पुरानी फ़िल्म का वो गाना- फूलों के शहर में हो घर अपना…।

Advertisement

अब हम आपको बताए देते हैं कि इन मनोहारी चित्रों के देखकर आप अपने सुकून और शांति के लिए कल्पना करने लगे  हैं, ये फूलों के पौधे आपके अपने शहर बरेली के इज्जतनगर स्थित आईवीआरआई यानी भारतीय पशु चिकित्सा परिषद परिसर में लगे हैं।

 

 

 

 

कर्मचारी नगर स्थित एक पेड़ 

 

Related posts

रामपुर से चोरी की मोटरसाइकिल को बरेली में बेचने की थी तैयारी , उससे पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार,

newsvoxindia

मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चियों को किया गया जागरूक,

newsvoxindia

Bareilly news : बरेली में  ईद उल फितर का त्योहार  अम्न-ओ-सुकून के साथ मनाया गया, लाखों लोगों ने दुनियाभर में अमन चैन – आपसी भाईचारे के लिए मांगी दुआ ,

newsvoxindia

Leave a Comment