News Vox India
खेती किसानीशिक्षा

आईवीआरआई में नवागत छात्र -छात्राओं ने जाना संस्थान का इतिहास , दिया अपना परिचय 

 

बरेली |  भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  के स्वामी विवेकानंद सभागार में नए छात्रों के लिए एक ओरियनटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में आईवीआरआई  निदेशक एवं कुलपति डॉक्टर त्रिवेणी दत्ता ने भागीदारी की । इस मौके पर त्रिवेणी दत्ता ने बताया कि आईवीआरआई पशु चिकित्सा के क्षेत्र में एशिया का अग्रणी संस्थान है | उन्होंने छात्रों को शोध से सम्बंधित कार्यो को समय पर समाप्त करने की हिदायत दी | इस दौरान आईवीआरआई निदेशक ने छात्र छात्राओं को संस्थान का इतिहास भी बताया |

कार्यक्रम में सभी संयुक्त निदेशक, क्षेत्रीय केंद्रों के प्रभारी, प्रभागों के प्रमुख, संकाय सदस्य, शैक्षणिक समन्वयक, समन्वयक यूजी, मुख्य छात्रावास वार्डन (लड़के/लड़कियां), वार्डन, सभी छात्रों के साथ-साथ नव प्रवेशित छात्र (बीवीएससी और एएच, एमवीएससी और पीएचडी) ने भाग लिया ।

 

Related posts

बरेली की योग दुनिया :योगाचार्य मीना सोंधी की घर घर योग पहुंचाने की कोशिश।  

newsvoxindia

कमिश्नर ने 48 घंटे में किसानों के बकाये के भुगतान कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश 

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों के थोक के यह है भाव , देखें सूची ,

newsvoxindia

Leave a Comment