News Vox India
खेती किसानीशिक्षा

आईवीआरआई में नवागत छात्र -छात्राओं ने जाना संस्थान का इतिहास , दिया अपना परिचय 

 

बरेली |  भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  के स्वामी विवेकानंद सभागार में नए छात्रों के लिए एक ओरियनटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में आईवीआरआई  निदेशक एवं कुलपति डॉक्टर त्रिवेणी दत्ता ने भागीदारी की । इस मौके पर त्रिवेणी दत्ता ने बताया कि आईवीआरआई पशु चिकित्सा के क्षेत्र में एशिया का अग्रणी संस्थान है | उन्होंने छात्रों को शोध से सम्बंधित कार्यो को समय पर समाप्त करने की हिदायत दी | इस दौरान आईवीआरआई निदेशक ने छात्र छात्राओं को संस्थान का इतिहास भी बताया |

कार्यक्रम में सभी संयुक्त निदेशक, क्षेत्रीय केंद्रों के प्रभारी, प्रभागों के प्रमुख, संकाय सदस्य, शैक्षणिक समन्वयक, समन्वयक यूजी, मुख्य छात्रावास वार्डन (लड़के/लड़कियां), वार्डन, सभी छात्रों के साथ-साथ नव प्रवेशित छात्र (बीवीएससी और एएच, एमवीएससी और पीएचडी) ने भाग लिया ।

 

Related posts

भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत बहेड़ी में कार्यक्रम का आयोजन

newsvoxindia

बरेली की  डेलापीर सब्जी मंडी में यह है सब्जियों के दाम , देखें यह लिस्ट ,

newsvoxindia

 मैजिक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार गंभीर रूप हुआ घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment