News Vox India
इंटरनेशनल

नडाल जीते तो 14वीं बार फ्रेंच ओपन जीतेंगे नहीं तो नया चैंपियन,

आज दुनिया को फ्रेंच ओपन का चैंपियन मिलेगा। रविवार शाम साढ़े छह बजे से होने जा रहे पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में दुनिया के पांचवें नंबर के राफेल नडाल और आठवें नंबर के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करेंगे. स्पेन के नडाल अगर यह फाइनल जीत जाते हैं तो वे 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लेंगे और अगर 23 साल के नॉर्वेजियन कैस्पर रूड इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो दुनिया को नया चैंपियन मिल जाएगा. वह पहली बार साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। बता दें कि एक दिन पहले इंगा स्विएटेक ने महिला एकल का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने अमेरिका की कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से हराया। इगा ने लगातार 35वां मैच जीता। रेड ग्रेवल के किंग कहे जाने वाले रफाल नडाल के पास 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का मौका यहां अपने करियर का 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का होगा। इस जीत के साथ 35 वर्षीय नडाल विश्व के नंबर एक नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर से सर्वाधिक खिताब के मामले में दो स्थान दूर हो जाएंगे। जोकोविच और नडाल ने 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। नडाल अब तक 21 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।

Advertisement

Related posts

सलमान रुश्दी की हालत नाजुक , हमले में आई है कई गंभीर चोटें ,

newsvoxindia

सूर्यकुमार यादव ICC T20I रैंकिंग में बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर ,

newsvoxindia

आईवीआरआई ने शुरू किया बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी कोर्स

newsvoxindia

Leave a Comment