News Vox India
शिक्षा

गाड़ी ओवरटेक करने के मामले पर रोडवेज और ट्रक ड्राइवर आपस में भिड़े,

फतेहगंज पश्चिमी।। टोल प्लाजा पर ओवरटेक नही करने देने को लेकर रोडवेज और ट्रक के चालको में पहले गाली गलौज और बाद हाथापाई हो गयी।लेकिन टोल कर्मी दोनो को बचाने के बजाय तमाशबीन वनकर देखते रहे।कुछ राहगीरो ने दोनो के बीच बचाव करा दिया।बाद में दोनों  ड्राइवर चले  गए।
टोल प्लाजा पर टोल लचर व्यवस्था के चलते आये दिन वहान चालको और टोल कर्मियों में झगड़ा फसाद होता रहता है।शनिवार को हरिद्वार से बरेली जा रही हरिद्वार डिपो की रोडवेज वस और उसी दिशा से आ रहा ट्रक आगे पीछे टोल से गुजर रहे थे।पीछे आ रही रोडवेज वस ने ट्रक से आगे निकलने के लिए ओवरटेक किया। लेकिन ट्रक चालक ने साइड नही दी।बल्कि अचानक ब्रेक लेकर ट्रैक रोक लिया।जिससे रोडवेज वस टकराते टकराते बच गयी। जिसको लेकर रोडवेज चालक ने नीचे उतरकर ट्रक चालक से नाराजगी व्यक्त की तो ट्रक चालक ने केबिन से डंडा निकालकर रोडवेज चालक के जड़ दिया।जिस पर दोनो के बीच हाथापाई शुरू हो गयी।टोल कर्मियों की फौज झगड़ रहे दोनो चालको को बचाने के बजाय तमाशबीन बनकर देखते रहे।बाद में राहगीरो ने दोनो को बचाकर समझाकर आगे रवाना कर दिया।

Related posts

ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन  की अध्यक्ष बनी इफ्फत सिराज ,जेसी.पालीवाल की परम्परा को आगे बढ़ाने  की जताई इच्छा 

newsvoxindia

सपा  छात्र सभा ने उप्र पुलिस सिपाही भर्ती में अनारक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा बढ़ाने की मांग,

newsvoxindia

डीएम ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की , जिला शासकीय अधिवक्ताओं को किया जायेगा पुरस्कृत,

newsvoxindia

Leave a Comment