News Vox India
शहर

फतेहगंज पश्चिमी में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान , कई पर हुई कार्रवाई

फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत प्रशासन और पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर कस्बा के मुख्य बाजार में रोड किनारे लगे खोखे और दुकानों के सामने रोड तक लगी टीन शेड को जेसवी से गिरवा दिया।छुटपुट विरोध के चलते नगर पंचायत प्रशासन ने समूचे कस्बा का अतिक्रमण साफ कर दिया।अभियान देखकर कुछ लोगो ने जेसीवी पहुंचने से पहले ही अपने खोखे और टीन हटा लिए।इस दौरान दो दुकानदारों के बीच नोकझोंक भी हुई।मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने दो दिन पहले कस्बा के अतिक्रमण करियो को अगले दो दिन में रोड किनारे से खोखे और दुकानों के सामने से तीन शेड उतारने की चेतावनी दी थी।

लेकिन किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया।मंगलवार को शाम चार बजे के बाद नगर पंचायत ईओ शिवलाल राम की अगुवाई में नगर पंचायत  और पुलिस की संयुक्त टीम ने जानकी देवी इंटर कॉलेज से लोधनागर चौराहे तक रोड किनारे लगे खोखे और दुकानों के सामने लगे टीन शेड जेसीबी से गिरा दिए। कई खोखे टीम ट्राली में भरकर ले गयी। दुकानों के सामने हवा में लगे टीन शेड गिराने का व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कई दुकानदारों के साथ विरोध करने पर टीम ने हवा में लगे तीन शेड को गिराना बंद कर दिया।मुख्य बाजार में सब्जी मंडी गेट के पास टीम एक बर्तन व्यवसायी की दुकान के आगे लगे टीन शेड को गिरा दिया।लेकिन पास में ही दूसरे बर्तन व्यवसायी की दुकान का टीन शेड नही गिराने पर पहले दुकानदार विरोध कर दिया।जिसके बाद नगरपंचायत टीम ने दूसरे दुकानदार का भी टीन शेड गिरा दिया।जिससे दोनो दुकानदारों के बीच काफी देर

Related posts

बाल संरक्षण अधिनियम सहित कई अन्य मुद्दों पर हुई कार्यशाला , आईजी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता 

newsvoxindia

आज शुक्ल योग में चंद्रमा देगा समृद्धि का प्रकाश- ऐसे करें पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Horoscope Today, 10 July 2022: -आज हरिशयनी एकादशी को भगवान की पूजा अर्चना करेगी सभी ग्रह बाधाओं को शांत ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment