News Vox India
शहर

अवैध निर्माण करने वाले  निशा राइस पर चला प्रशासन का बुलडोजर 

मुमताज ,

बहेड़ी। सरकारी जगह पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर कराए गए निर्माण कार्य को एसडीएम ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। निर्माण कार्य ध्वस्त होने पर अवैध  कब्ज़ेदारों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि नगर  पंचायत रिछा में राइस मिलर्स और कुछ किसानों ने एक किलोमीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी गूल पाटकर राइस मिल और खेतों में मिला लिया था।

 

गूल के पटने से नहर का पानी तालाब तक नहीं पहुंच पा रहा था।मामले की जांच करने के उपरांत बुधवार को इन अवैध कब्ज़ेदारों पर प्रशासन का बुलडोजर गरज उठा। रिछा के ए एन और निशा राइस मिल में मिलाई द्वारा गूल पाटकर कराए गए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। इसके साथ ही जिन किसानों ने गूल पाटकर खेतो में मिला ली थी उसको भी जेसीबी से खुदवा दिया गया।

Related posts

जैन समाज कर रहा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन , ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े यह सूचना 

newsvoxindia

Rampur News: वैश्य सभा के बैनर तले का निकाली गई शोभा यात्रा 

newsvoxindia

महिला आरक्षण सीट होते ही शादी के बंधन में बंधे कांग्रेस नेता, जानिए यह खबर,

newsvoxindia

Leave a Comment