रामपुर में वैश्य सभा के बैनर तले समाज के लोग एकत्र हुए जिसके बाद एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन रामलीला ग्राउंड पर एक पैलेस में किया गया। कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। रामपुर के शहरी मार्ग से होकर वैश्य समाज की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज की नामचीन हस्तियों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम का आगाज पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना एवं भाजपा नेता आकाश सक्सेना की अगुवाई में किया गया उसके बाद वैश्य समाज के लोगों ने प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी वैश्य सभा के बैनर तले एकजुट होकर एक दूसरे का आभार व्यक्त किया है।