News Vox India
शहर

₹100 मिलने के लालच में युवक ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार , गंवाए 50 हजार ,

युवक के साथ 50 हजार की हुई ठगी ,

बरेली : ऑनलाइन ठगी के मामले बरेली में हर रोज सामने आ रहे है।  ऐसा ही एक मामला  में आया है , जहां 100 रूपए मिलने के एवज में युवक को 50 हजार रूपए गंवाने पड़े है।  युवक के मुताबिक उसके पास अज्ञात नंबर से एक फोन आया  कि  आप सौ  रुपये रिसीव कर लीजिए।  जरूरी काम है युवक  के 100  रुपये रिसीव करते ही युवक के खाता से 50 हजार रुपये ठग गए।  इसके बाद युवक  साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।  युवक ने एसएसपी दफ्तर आकर मामले की शिकायत करते हुए ठगी हुए रुपए वापस कराने की मांग की है।

 

 

थाना इज्जत नगर क्षेत्र के कुदेशिया फाटक के पास रहने वाले पुरोहित कमल किशोर मिश्रा पुत्र नरेंद्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 31 जुलाई 2022 को शाम करीब 6:15 बजे एक मोबाइल नंबर से फोन आया की कुछ कार्य कराना है मैं ₹100 भेज रहा हूं रिसीव कर लो।  पीड़ित ने बताया कि उ आरोपी द्वारा भेजे गए ₹100 को जैसे ही रिसीव किया वैसे ही उनके खाते से 50 हजार रुपए की रकम उड़ गई । जिसके बाद उसने आये  नंबर पर फोन किया , तब से  वह फोन नंबर बंद जा रहा है।   पुरोहित कमल  ने अपने साथ हुई ठगी में उड़ाए गए पैसे वापस दिलाने की मांग करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में  एक प्रार्थना पत्र दिया है।

Related posts

ऑनलाइन काम देने  के नाम पर ग्रामीण से 94 हजार की ठगी 

newsvoxindia

निर्वाचन व्यय से कार्यशाला का आयोजन आज 

newsvoxindia

शिवलिंग पर चढ़ाएं काले तिल और करें पितरों का तर्पण होगी सुख -समृद्धि की बरसात, जानिए क्या कहते है सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment