News Vox India
शहर

कछला में लाल निशान तक पहुंचा गंगा नदी का जलस्तर,

 

उझानी । कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में स्थित माँ भागीरथी गंगा का अचानक जलस्तर लाल निशान तक पहुंच गया है । जिससे गंगा में पानी बढ गया है। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कांवडियो व श्रृद्धालुओं से किनारे पर गंगा स्नान करने का आग्रह किया है।बुधवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के माँ भागीरथी कछला गंगा घाट का जलस्तर अचानक बढ़ गया है जिससे कछला गंगा उफान पर है ।

 

अचानक कछला का गंगा का जलस्तर बढने से जलस्तर लाल निशान के पास पहुंच चुका है। कछला गंगा का जलस्तर बढ़ा देख प्रशासन ने कावड़ियों व गंगा घाट पर पहुंचे श्रृद्धालुओं से किनारे पर ही गंगा में स्नान करने का आग्रह किया है और गहरे पानी में न जाने की सख्त हिदायत दी है।
बताया जाता है की बिजनौर और हरिद्वार से पानी छोड़े जाने के कारण कछला गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। वहीं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा के पानी से मिट्टी का कटान भी हो रहा है।

Related posts

जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन

newsvoxindia

सोने के साथ चांदी के दामों में कायम है तेजी, यह है आज के भाव,

newsvoxindia

आईजी रमित शर्मा की पुलिसकर्मियों को नसीहत : जिंदगी को हां और नशे को ना बोले , नशे से परिवार हो रहे बर्बाद ,

newsvoxindia

Leave a Comment