News Vox India
शहर

सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत , घटना से मृतक के परिवार में मचा हड़कंप,

बरेली । कांवड़ लेने जत्थे के साथ कछला जा रहे युवक की ट्रैक्टर से गिरकर पहिये के नीचे आने से इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया।

Advertisement

 

 

स्थानीय कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला बसंत विहार निवासी राजकुमार (21) थाना कैंट के गाँब नवीनगर से जा रहे जत्थे में ट्रैक्टर ट्राली से शुक्रवार रात को कछला जल भरने जा रहे थे। मृतक के  पिता वीरपाल ने बताया विनावर थाना के पास पहुँचने पर किसी तरह से ट्रैक्टर पर बैठा राजकुमार नीचे गिरकर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे दबकर गंभीर घायल हो गया।उसके साथी उसे एम्बुलेंस से बरेली जिला अस्पताल ले गए।जहां इलाज के दौरान शनिवार सुवह को उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम होने के बाद जब शाम को शव पहुँचा तो कोहराम मच गया।

Related posts

धर्म विशेष की प्रार्थना  का वीडियो वायरल होने पर प्रिंसिपल  निलंबित , यह है मामला ,

newsvoxindia

Exclusive :पुलिस सेवा  के बाद जगदीश पाटनी लड़ेंगे मेयर का चुनाव !

newsvoxindia

सीएम योगी बरेली में आज, मेयर पद प्रत्याशी उमेश के लिए करेंगे जनसभा,

newsvoxindia

Leave a Comment