फतेहगंज पूर्वी ।लखनऊ दिल्ली रेलवे मार्ग की अप लाइन पर प्रयागराज बरेली यात्री ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात नवयुवक की दर्दनाक मौत हो गई।जिस कारण अप लाइन पर आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस, अवधआसाम एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन पर रोक कर निकाला गया है।लखनऊ दिल्ली रेलवे मार्ग की अप लाइन पर मंगलवार की प्रातः करीब 10.25 बजे समीपवर्ती मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली प्रयागराज बरेली यात्री ट्रेन के पायलट ने बरेली के बिलपुर रेलवे स्टेशन मास्टर मनोज कुमार को बताया कि एक युवक की ट्रेन की चपेट आ जाने से मृत्यु हो गई।
बिलपुर रेलवे स्टेशन मास्टर मनोज़ कुमार ने तत्काल हादसे की सूचना मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो0 हनीफ को
दी।सालपुर गांव के सामने अप लाइन पर प्रयागराज बरेली यात्री ट्रेन की चपेट में आकर 25 वर्षीय युवक के शव को रेलवे पुलिस ने पटरी से हटाकर कब्जे में ले लिया।और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शव को राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर भिजवाया।दूसरी ओर अप लाइन पर आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन पर आधे घंटे के लिए व अवध आसाम एक्सप्रेस को पन्द्रह मिनट तक रोकने के बाद काशन देकर निकाला गया।वही मृतक युवक की शिनाख्त समीपवर्ती मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुर निवासी राजकुमार के पुत्र अभिषेक कोली के रूप में हुई।परिजनों ने बताया कि अभिषेक आज सुबह नौ बजे घर से मीरानपुर कटरा जाने के लिए कह कर निकला था।परिवार के लोग राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर चले गए हैं।
घर का सहारा बनते ही मौत ने छीन लिया गरीब परिवार का बेटा:
ग्रामीणों के मुताबिक अभिषेक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।उसका परिवार गरीबी व तंगी से पीड़ित है।क्योंकि अभिषेक के पिता को करीब दस वर्ष पूर्व पैरालिसिस नामक बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।जिस समय अभिषेक छोटा था अभिषेक की मां ने कड़ी मेहनत मजदूरी कर अभिषेक का पालन पोषण कर परिवार का सहारा बनाया लेकिन ट्रेन हादसे ने गरीब का सहारा भी छीन लिया।वही घटना को देख गांव के हर व्यक्ति की आंख नम हो गई ।
अधूरा रह गया दो बहनों की शादी का सपना – वही मृतक युवक का एक छोटा भाई व दो बहने है।जिनकी शादी के लिए अभिषेक बीए की पढ़ाई के साथ साथ परिश्रम कर कुछ पूजी की सेविंग करता था।लेकिन गरीब के साथ हुई इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया।