फतेहगंज पश्चिमी।घृणा छोड़कर भाई चारा का संदेश देने वाले पर्व होली को कस्बा और ग्रामीण अंचल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कस्बा और गांव कुरतरा, अगरस, सोरहा,टिटौली आदि में डीजे बजे के साथ धूलहड़ी का परंपरा गत जुलूस निकाले गए।इस दौरान हुरहारो ने एक दूसरे को रंग से सराबोर कर दिया।कस्बा में राम बरात का जुलूस मुख्य बाजार में डीजे बजे के साथ घुमा।
पुलिस बल मौजूद रहा।इससे पहले रात को होलिका का दहन किया गया। गांव कुरतरा में होली के पास पूरी रात ग्रामीणों ने भजन कीर्तन किया।रंग जुलूस के बाद लोग ने एक दूसरे के घर जाकर गले मिले और गुजिया खाकर आपसी भाईचारा को बड़ाया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 17