रेडिसन ने शहर में प्री होली सेलिब्रेशन की शुरुआत ,
बरेली। शहर के पांच सितारा होटल की पहचान के रूप में उभरे रेडिसन ने प्री होली सेलिब्रेशन की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को धूमधाम से होली मिलन समारोह आयोजित किया था। होटल के एमडी मेहताब सिद्दीकी की अध्यक्षता में होली मिलन का कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों को सम्मानित भी किया गया था। आरएमएस ग्रुप की ओर से होटल सभागार में मीडिया के साथ होली मिलन समारोह आयोजित कर सभी लोगों को एक मंच पर लाने का काम किया ।
जीएम हर्षित उप्पल की बेहतर व्यवस्था से सब आनंदित दिखे।इस अवसर पर लोगो ने पारंपरिक तरीके से एक-दूसरे को अबीर का तिलक लगाया और फूलों की होली खेल एक दूसरे के गले मिले।वहीं होली गीतों ने लोगों को झूमने पर मजबूर किया।एमडी मेहताब सिद्दीकी ने कहा कि होली का त्योहार प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर्ष की बात है कि हमारे इस कार्यक्रम में हर धर्म के लोग मौजूद हैं। सभी उपस्थित महानुभावों ने फूलों की होली खेलकर धमाल मचाया। कार्यक्रम संयोजक मेहताब सिद्दीकी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जीएम हर्षित उप्पल,मीडिया प्रभारी अमित नारायण शर्मा, जीएम सेल्स प्रांजल सचदेवा, ऑपरेशन मैनेजर ज़ाकिर,सिक्योरिटी डायरेक्टर तनवीर हसन सहित ग़्रुप स्टाफ़ उपस्थित रहा ।